Plane Landing Viral Video : तूफान के बीच विमान को लैंड करवा रहा था पायलट, फिर हुआ कुछ ऐसा, वायरल हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

चेन्नई : Plane Landing Viral Video : चेन्नई में चक्रवाती तूफ़ान फंगल ने तबाही मचाई है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और चेन्नई के तटीय इलाकों में इस तूफान के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। चेन्नई में जलभराव से हालात और भी भयावह हो गए हैं। पानी का स्तर 5 फीट तक पहुंच चुका है, सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं, और अब तक तीन लोगों की मौत की खबर आई है।
चेन्नई एयरपोर्ट का भयानक वीडियो हुआ वायरल
Plane Landing Viral Video : तूफान के कारण चेन्नई हवाई अड्डा कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि, सुबह 4 बजे इसे दोबारा खोला गया, लेकिन तेज हवाओं और खराब मौसम ने उड़ानों को बुरी तरह प्रभावित किया। एक वायरल वीडियो में एक यात्री विमान का दिल दहला देने वाला लैंडिंग प्रयास देखा जा सकता है।
तेज हवाओं के चलते विमान रनवे पर सही से लैंड नहीं कर पाया। रनवे पर उतरने की कोशिश करते हुए विमान बार-बार हवा में झूलता रहा।अंतिम क्षणों में, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को वापस टेक-ऑफ कराने का निर्णय लिया और सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली।
इस घटना ने पायलटों की सूझबूझ और प्रशिक्षण की अहमियत को फिर से उजागर किया है। यह वीडियो तूफान के बीच लोगों को सचेत रहने और प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सतर्कता बरतने का संदेश देता है।
रोंगटे खड़े कर देने वाला फ्लाइट लैंडिंग का ये वीडियो चेन्नई एयरपोर्ट का है.. देखिए, कैसे तूफान में फंसा विमान क्रैश होते-होते बचा.. चेन्नई में तूफान आया है.. नाम तो सुना ही होगा, फेंगल.. ये चक्रवाती तूफान तमिलनाडु, पुडुचेरी और चेन्नई के तटीय इलाकों में कहर बरपा रहा है.. इस तूफान… pic.twitter.com/OBUuaJNNFA
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) December 1, 2024