कोंडागाँव पुलिस ने 70 बंधक मजदूरों को करवाया रिहा, 300 को रिहा कराने का प्रयास जारी, 5 आरोपी गिरफ्तार

कोंडागाँव । पुलिस महानिदेशक महोदय छत्तीसगढ़ द्वारा महिलाओं तथा बालकों के विरूद्ध घटित हो रहे अपराध के प्रति चिन्ता व्यक्त करते हुए त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। महिला संबंधी अपराधों में कमी लाने तथा उनकी रक्षा सुनिश्चित करने महिलाओं के लिये ’’संवेदना योजना’’ चलाई जा रही है। कोंण्डागाॅव जिले के भोले भाले बालक-बालिकाओं, महिलाओं को कुछ लोग ज्यादा पैसो मे काम दिलाने का लालच देकर अन्य राज्यों आन्ध्रप्रदेश ,तमिलनाडु, उड़ीसा इत्यादि में बंधुआ मजदूर की तरह काम करवा रहे है ऐसी सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए कोण्डागांव पुलिस द्वारा विशेष टीम बनाकर मानव तस्करी पर नकेल कसने के उद्देश्य से संदेहियों पर कुछ समय से पैनी नजर रखी जा रही थी।
सिटी कोतवाली थाना कोण्डागांव द्वारा पीड़ित बालिका सूपति सोरी की मां श्रीमती सैनी सोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह सितम्बर-अक्टूबर 2018 में आरोपीगण 1- जयराम सलाम पिता सिलाराम निवासी गचुमकल मड़ानार, 2-उमेश कुमार मण्डावी पिता समलूराम निवासी गुटापारा, 3- जैतराम नेताम पिता मालू नेताम निवासी बागझर, व अन्य ने उसकी बेटी सुपति एवं क्षेत्र के अन्य बालक-बालिकाओं को बहला फुसला कर अधिक मजदूरी दिलाने का लालच देकर चेन्नई ले गए जहां उन्हें बंधक बनाकर काम लिया जा रहा था यहां तक कि बीमार रहने पर भी मजदूरी कराई जाती थी। तथा पुनः उक्त आरोपीगण धमकी देकर क्षेत्र से बालक बालिकाओ को मजदूरी कराने अपने साथ ले गये हैं । पुख्ता जानकारी मिलते ही थाना कोण्डागांव पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूध्द अपराध क्र0-335/2019 धारा 370,34 भा0द0वि0 के तहत एफ0आई0आर0 दर्ज करते हुए प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही की गई एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा सभी बंधकों को सकुशल रेस्क्यू कर विधिवत परिजनों को सुपुर्द किया गया।
इसी प्रकार थाना माकड़ी क्षेत्र में भी अधिक मजदुरी का लालच व झांसा देकर दूसरे राज्य ले जाने एवं जबरन बंधक बनाकर मजदूरी कराने तथा मजदूरी के बाद रूपये भी नही देने जैसी सूचना मिलने पर पीड़ित पक्ष के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है तथा प्रकरण के सभी पांच बधको ंकेा मुक्त कराया जा चुका है।
पुलिस थाना फरसगांव कों मुखबीर से सूचना मिली थी कि बादसाय नेताम पिता मुरहा निवासी देव हरदुली फरसगांव एवं रामसाय नेताम पिता हीरासिंह निवासी देवहरदुली फरसगांव क्षेत्र के 15 लोगों को जिनमें अधिकांश नाबालिग हैं, उन्हें बहला फुसलाकर एवं अधिक मजदूरी का झांसा देकर बंधक के रूप में कार्य कराने के उददेश्य से हैदराबाद ले जा रहे हंै। सूचना की तस्दीक करते हुए जिला पुलिस की विशेष टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया तथा राज्य से बाहर ले जाये जा रहे बालक बालिकाओे तथा अन्य बंधकों को रेस्क्यू किया गया। प्रकरण पर थाना फरसगांव में अप0 क्र0- 109/2019 धारा 370,34 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबध्द कर आरोपियों कों न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
कोण्डागावं पुलिस को गुम बालक-बालिका के पतासाजी के दौरान सी.सी.आर.एस. प्रोजेक्ट सेलम तमिलनाडू के काउंसलर वेद भटटाचार्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ के बालक बालिकाओं के सेलम में होने की सूचना मिली जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बालक बालिकाओ को उक्त स्थान से रेस्क्यु कर सुरक्षित घर लाने के उद्देश्य से जिला पुलिस कोण्डागांव, जिला बाल संरक्षण इकाई कोण्डागांव की संयुक्त रेस्क्यू टीम तैयार कर बंधकों को छुड़वाने के लिये सेलम टीम रवाना किया गया एवं बंधकों को छुड़वाया गया। पूरे अभियान में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 42 बालिकाओं 28 बालक को सकुशल रेस्क्यू कर वापस लाया गया जिनकी जानकारी निम्नानुसार हैः-
(1) हरि 16वर्ष कोण्डगांव
(2) कैलेश नेताम 15वर्ष कोण्डागांव
(3) अमृत 16 वर्ष कोण्डागांव
(4) रसाई 16 वर्ष कोण्डागांव
(5) नमिता 17वर्ष कोण्डागांव
(6) मनबती 16 वर्ष कोण्डागांव
(7) मनतदई 17 वर्ष कोण्डागांव
(8) संगीता 15वर्ष कोण्डागांव
(9) बुकई 17 वर्ष कोण्डागांव
(10) विमला 16 वर्ष कोण्डागांव
(11)सुपति 16 वर्ष कोण्डागांव
(12) फगनी बाई शोरी 17 वर्ष कोण्डागांव
(13) रामबाई 20 वर्ष एरला माकड़ी जिला कोण्डागांव
(14) ललिता 20 वर्ष एरला माकड़ी जिला कोण्डागांव
(15) परमेश्वरी 19वर्ष एरला माकड़ी जिला कोण्डागांव
(16) लखमती 18 वर्ष दण्डवन माकड़ी जिला कोण्डागांव
(17) शैल पोयाम 18 वर्ष दण्डवन माकड़ी जिला कोण्डागांव
(18) कमिता नेताम 17 वर्ष कोण्डागांव
(19) सुनीता नेताम 17 वर्ष बांसगांव जिला कोण्डागांव
(20)रामदई पोयाम 20वर्ष चिचडोंगरी जिला कोण्डागांव
(21) मनीषा 22 वर्ष बांसगांव जिला कोण्डागांव
(22) अमलसाय मण्डावी 18वर्ष फरसगांव जिला कोण्डागांव
(23) तुलाराम 15 वर्ष करंजी माकड़ी जिला कोण्डागांव
(24) दिनेश नाग 17 वर्ष करंजी माकड़ी जिला कोण्डागांव
(25) धरमदास कोर्राम 18 वर्ष कोण्डागांव जिला कोण्डागांव
(26) सुकुराम पारधी 18 वर्ष माकड़ी जिला कोण्डागांव
(27) राजेश मरकाम 20 वर्ष फरसगांव जिला कोण्डागांव
(28) बरजन यादव 18वर्ष माकड़ी जिला कोण्डागांव
(29) बुधराम नाग 18वर्ष माकड़ी जिला कोण्डागांव
(30) जमधर शोरी 30वर्ष कोण्डागांव जिला कोण्डागांव
(31) अनंतराम शोरी 22वर्ष कोण्डागांव जिला कोण्डागांव
(32) शंकर लाल नेताम 16वर्ष माकड़ी जिला कोण्डागांव
(33) सुकालू राम 17 वर्ष मर्दापाल जिला कोण्डागांव
(34) सीताराम मण्डावी 14 वर्ष मर्दापाल जिला कोण्डागांव
(35) सनेतराम 15 वर्ष बेचा मर्दापाल जिला कोण्डागांव
(36) सहदेव कोर्राम 15 वर्ष बेचा मर्दापाल जिला कोण्डागांव
(37) गंगाधर 14 वर्ष कीलम मर्दापाल जिला कोण्डागांव
(38) मनती कोर्राम 15 वर्ष अरण्डवाल मर्दापाल जिला कोण्डागांव
(39) बुधरी कोर्राम 14 वर्ष अरण्डवाल मर्दापाल जिला कोण्डागांव
(40) रैमती कोर्राम 16 वर्ष अरण्डवाल जिला कोण्डागांव
(41) सुनती कोर्राम 17 वर्ष अरण्डवाल जिला कोण्डागांव
(42) सनत कोर्राम 17 वर्ष पुंगारपाल जिला कोण्डागांव
(43) सोपसिंह कोर्राम 17 वर्ष पुंगारपाल जिला कोण्डागांव
(44) राजेश यादव 17 वर्ष एहकली जिला कोण्डागांव
(45) कु0अजमिला पोयाम 17 वर्ष लखापुरी जिला कोण्डागांव
(46) कु0 अमृता पोयाम 17 वर्ष लखापुरी जिला कोण्डागांव
(47) कु0 मनती कोर्राम 17 वर्ष एरण्डवाल जिला कोण्डागांव
(48) सोमारू राम सोरी 14 वर्ष कोण्डागांव जिला कोण्डागांव
(49) समन्ती शोरी टेमरूगांव जिला कोण्डागांव
(50) रसमती कोर्राम टेमरूगांव जिला कोण्डागांव
(51) लीलावती ग्राम टेमरूगांव जिला कोण्डागांव
(52) कु0 बसन्ती सलाम 14वर्ष नारायणपुर
(53) सुलमोती 15 वर्ष नारायणपुर जयन्ती 14वर्ष नारायणपुर
(54) बुधरी मण्डावी 14 वर्ष धनोरा नारायणपुर
(55) जयन्ती मलाम 13 वर्ष नारायणपुर
(56) रामबती कलाम 12 वर्ष मड़ानार नारायणपुर
(57) कुमारी शांति उसेण्डी 17 वर्ष नारायणपुर
(58) शांति पोयाम 15 वर्ष जगदलपुर
(59) आयती पोयाम 11वर्ष जगदलपुर
(60) अदेमेय 11वर्ष जगदलपुर
(61) आशा बेंजाम 16 वर्ष जगदलपुर
(62) पालो पोयाम 16 वर्ष जगदलपुर
(63) सुनीता भोई 15 वर्ष आमाबेड़ा कांकेर
(64) सरमिला 15 वर्ष आमाबेड़ा कांकेर
(65) फूलचन्द्र राम उम्र 17 वर्ष जशपुर
(66) हरिचरण 15वर्ष सुरजपुर
(67) देवसाय 15वर्ष सुरजपुर
(68) राजकुमार राठिया 16 वर्ष रायगढ़
(69) मदवारी मांझी 15 वर्ष रायगढ़
(70) राजकुमार 14 वर्ष रायगढ़
उपरोक्त के अतिरिक्त तमिलनाडू, गोवा, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, आदि राज्यों के विभिन्न कारखानों तथा अन्य स्थानों पर छत्तीसगढ़ के करीबन 300 बालक-बालिकाओं, मजदुरों को बंधक बनाकर काम कराने की सूचना मिली है जिनको रेस्क्यू करने हेतु टीम रवाना की जा रही है।