UP Crime news: शराब के चक्कर में बारात से भटका युवक, ग्रामीणों ने चोर समझकर खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
देवरिया: UP Crime news यूपी के देवरिया जिले के तर्कुलवा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां शराब के नशे में धुत बारात में आया मेहमान गलती से एक घर के दरवाजे पर जा पहुंचा और उसे चोर समझकर भीड़ ने पीट दिया। यह घटना बुधवार रात की है, जब एक शादी की बारात गोरखपुर से तर्कुलवा के स्थानीय विवाह हॉल की ओर बढ़ रही थी।
शादी में आए मेहमान को रास्ता भटक जाने के बाद तर्कुलवा गांव के एक घर के पास पहुंचने के कारण गांव वालों ने उसे चोर समझ लिया। दरवाजे पर दस्तक देने पर गांव के लोग घबराकर शोर मचाने लगे और आरोप लगाया कि यह शख्स चोर है। इलाके में पहले ही चोरी की घटना हो चुकी थी, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई।
पीट-पीट कर दी सजा
जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि उस व्यक्ति को एक बिजली के खंभे से बांधकर उसके साथ मारपीट की गई। यह दृश्य आसपास खड़े लोग इस घटना का वीडियो बना रहे थे, बजाय इसके कि वे यह जांचते कि वह व्यक्ति वास्तव में कौन है और उसकी नीयत क्या है।
#देवरिया के पथरदेवा कस्बे में बुधवार रात गोरखपुर से आई एक बारात के दौरान, नशे की हालत में एक युवक रास्ता भटक गया। स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। @DeoriaPolice pic.twitter.com/lGkxrUT6QV
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) November 30, 2024
पुलिस ने पहुंचकर बचाया
UP Crime news जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और उसे बचाने के लिए वहां पहुंची। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और बाद में उसके परिवार के हवाले कर दिया गया। इस घटना में घायल शख्स को इलाज के बाद उसकी पहचान स्पष्ट हुई और यह मामला एक गलत पहचान का निकला।
read more: शामली में पैसे के विवाद में महिला की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा