छत्तीसगढ़

गुरु घासीदास जयंती की पूर्व संध्या पर पंथी नृत्य करते हुए निकली शोभायात्रा

हथबंध सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- ग्राम हथबंद परिक्षेत्र के सतनाम सेना एवं समाज के लोगों ने घासीदास जयस्तंभ के पास एकत्र होकर बाबाजी की पूजा कर प्रतिमा को गाड़ी में रखकर उनके जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा निकाली। बैंडबाजे के साथ जगह-जगह पंथी नृत्य करते हुए उड़ेला चौक, बाजार चौक, तिगड्डा चौक होते हुए घासीदास जैतखंभ के पास शोभायात्रा का समापन हुआ।

शोभायात्रा में मूलचंद टंडन, टेकराम चतुरे, मोहन धिकडे, रूपचंद पाटिल, प्रेमलाल चतुरे, कुमार कोसले, रामजी कोसरिया, हेम गायकवाड़, चोवा बघेल, नरेंद्र कोसले, दिलीप चतुरे, लकेश्वर गायकवाड़, तिहारु सोनवानी, समय लाल, देवादास भारती, अमरदास, पंचराम, राम खिलावन, परसु जांगड़े सहित आसपास के सतनाम युवा एवं महिलाएं भी शामिल हुईं। बुधवार को बाबा जी का पालो चढ़ाया जाएगा। इसके बाद प्रसाद वितरण कर रात में पंथी कार्यक्रम होगा। उक्त जानकारी समाज के मूलचंद टंडन ने दी है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button