खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियास्वास्थ्य/ शिक्षा

बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर दस में क्रिएटिविटी पर आधारित सत्र का आयोजन

भिलाई। बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 में क्रिएटिविटी पर आधारित एक अनूठा सत्र आयोजित किया गया था। इस रोचक सत्र को पूर्व निदेशक पी एंड ए, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एस पी एस जग्गी ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की महाप्रबंधक श्रीमती शिखा दुबे, प्रधानाचार्य श्रीमती सुमिता सरकार, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

श्री जग्गी ने सहयोग, सतर्कता और जिज्ञासा जैसे सृजनात्मकता के सिद्धांतों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को समझाया और उन्हें रोचक गतिविधियों में शामिल किया। श्री जग्गी ने सृजनात्मकता के विभिन्न चरणों – तैयारी, अन्वेषण, सत्यापन, इन्क्यूबेशन और उत्सव पर भी जोर दिया। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया और युवा छात्रों में उभरते विभिन्न दृष्टिकोणों को सराहा।

कक्षा नवमी से बारहवीं तक के तीस छात्रों ने इस सत्र में भाग लिया, जिन्हें छह टीमों में बांटा गया। इन टीमों को अपना नाम रखने को कहा गया, और इन टीमों-वेद, वायु, ब्रेनस्टॉर्मर्स, ड्रीमरर्स, बोल्ट व एक्सपैंडर्स ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर कुछ नया सृजनात्मक सोचने की कोशिश की। इस सत्र ने छात्रों को अपनी सृजनात्मक क्षमता को समझने और नवाचार एवं सृजनात्मकता के बारे में गहरी समझ विकसित करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान किया। यह सत्र छात्रों के लिए इनोवेटिंव प्रॉब्लम सॉल्विंग टेक्निक से परिचित होने का एक अनूठा अवसर साबित हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सिसिली दिनकर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कक्षा बारहवीं की छात्रा चिन्मयी मुखर्जी ने किया ।

ध्रुव कुमार गुप्ता को बनाया गया कृषक सेवा सहकारी समिति का अध्यक

फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों और दुकानदार के बीच तीखी नोक-झोक

उपार्जन केन्द्रो में नहीं हो रहा धान का उठाव, टोकन को लेकर किसान हो रहे है हलाकान

👉अपने आसपास की विश्वसनीय ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए चैनल को जरुर सब्सक्राइब करे, साथ ही खबर पसंद आये तो लाइक और शेयर करना ना भूलें 🙏🙏🙏
हमारे चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://www.youtube.com/channel/UCVwkkuBGhy4kRfciS7Co3nA
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://chat.whatsapp.com/Hwvttg5f2VvAvyjaV9cS8u

 

Related Articles

Back to top button