शारदा पारा आवासीय योजना के हितग्राहियों को मिला अधिकार
भिलाई। छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूद्दीन कुरैशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को 28 नवंबर को ई-मेल किया और आज 11 बजे दिन के शारदा पारा अवासीय योजना के हितग्राहियों के साथ नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के कार्यालय में हितग्राहियों के साथ बिलासपुर हाईकोर्ट के विद्धवान न्यायाधीश विभू दत्त गुरू द्वारा शारदापारा अवासिय योजना के हितग्राहियों के पक्ष में दिये निर्णय की प्रति देते हुए स्पष्ट अपने आदेश में कहा है कि विशेष विकास प्राधिकण द्वारा पट्टे का वितरण करने के समय अपने अनुबंध में स्पष्ट लिखा है कि 30 वर्ष के पट्टे के साथ हितग्राहियों को 90 वर्ष पटटा दिया जा रहा है जिसमें 2 बार 30 -30 वर्ष का पट्टे का नवीनकरण किया जायेगा और साथ ही साथ मुलभूत सुविधा पानी, बिजली, सडक, नाली की व्यवस्था कि जायेगी लेकिन पट्टा वितरण किये लगभग 40 वर्ष से अधिक समय हो गया लेकिन नगर निगम भिलाई द्वारा भूखंडों का सीमाकंन तथा नवीनकरण तक नहीं किया जिसके कारण हितग्राहियों द्वारा मकान नहीं बनाया गया और पट्टा नवीनकरण नहीं किया जा रहा है जबकि उपरोक्त स्थल पर भूखण्ड खाली पडा है जिसके कारण हितग्राहियों को बिलासपुर हाईकोर्ट में मुकदमा दायर करना पड़ा आज हितग्राहियों ने आयुक्त महोदय से अनुरोध किया है कि बिलासपुर हाईकोर्ट के निर्णय के मुताबिक हमारे पट्टे का नवीनकरण किया जाये और मुलभूत सुविधा बिजली, नाली, पानी, सडक जैसी सुविधा उपलब्ध करायी जाये ताकि अपना मकान बना सके।
शारदापारा अवासीय योजना के हितग्राही समयलाल साहू, जमील अहमद, रामसिया गुप्ता, देवनाथ मिश्रा, राजकुमार शर्मा, खुर्शीदा बेगम, शेख नदीम, गब्बू, मोजीराम, राममणि चैबे, जयनरायण शर्मा, नेमू लाल, कपिलदेव प्रसाद, रामजी,दीपक जैन, विजय, संतोष शर्मा, वशिष्ट, मोहन सिंह, इंतजम अहमद, रामपदो डे, रविन्द्र, पे्रमलाल सिंह, भोलासिंह, पृूथ्वीनाथ, राजेन्द्र देवांगन, जगदीश मौर्या, फागचंद जैन, ताराचंद जैन, प्रकाशचंद जैन, तिलोकचंद जैन, सरफराज अली, अब्दुल रसिद, रामलाल जी आदि उपस्थित थे।
ध्रुव कुमार गुप्ता को बनाया गया कृषक सेवा सहकारी समिति का अध्यक
फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों और दुकानदार के बीच तीखी नोक-झोक
उपार्जन केन्द्रो में नहीं हो रहा धान का उठाव, टोकन को लेकर किसान हो रहे है हलाकान
👉अपने आसपास की विश्वसनीय ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए चैनल को जरुर सब्सक्राइब करे, साथ ही खबर पसंद आये तो लाइक और शेयर करना ना भूलें 🙏🙏🙏
हमारे चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://www.youtube.com/channel/UCVwkkuBGhy4kRfciS7Co3nA
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://chat.whatsapp.com/Hwvttg5f2VvAvyjaV9cS8u