छत्तीसगढ़

सड़क छोड़ स्कूल कैंपस में घुसा पिकअप, गेट के पास खेल रहे चौथी के छात्र की टक्कर से मौत

रायगढ़ सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में प्राइमरी स्कूल के बाहर खेल रहे एक बच्चा की तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा पिकअप चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। वह सड़क छोड़कर तेज रफ्तार में स्कूल गेट की ओर मुड़ गया और कैंपस में जा घुसा। इस दौरान स्कूल में छुट्‌टी होने पर कुछ बच्चे गेट के पास ही खेल रहे थे। हादसे के बाद लोगों ने भाग रहे पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसा सारंगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है।

चार भाई-बहनों में अकेला बेटा था समीर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

  1. सारंगढ़ के केडार गांव निवासी रामकुमार जायसवाल का पुत्र समीर जायसवाल (10) गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा-4 का छात्र है। मंगलवार को रोज की तरह स्कूल गया था। दोपहर 12 बजे के करीब छुट्टी होने के बाद बच्चे स्कूल में खेल रहे थे। समीर खेलते-खेलते बाहर अहाते की तरफ चला गया। इसी बीच केडार गांव की ओर से आई तेज रफ्तार पिकअप वाहन उसे टक्कर मारते हुए स्कूल की दीवार में जा घुसी। पिकअप की टक्कर लगने से समीर बुरी तरह से घायल हो गया।
  2. हादसा होते देख शिक्षकों ने परिजनों को सूचना दी और बच्चे को लेकर मेकाहार पहुंचे। वहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। टीआई सारंगढ़ ने बताया गाड़ी भी जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि चार भाई-बहनों में समीर अकेला बेटा था। समीर के पिता राजकुमार कहते हैं कि उनका बेटा पढ़ाई में बहुत होशियार था। उसके जाने से घर कर चिराग बुझ गया है।
  3. लोगों ने कहा, प्रबंधन स्कूल का गेट खुला रखता है

    समीर की मौत के बाद घटना से उत्तेजित लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छुट्‌टी होने के बाद यदि गेट खुला न होता तो बच्चे बाहर नहीं आते। केडार संकुल प्रभारी अनिल साहू ने बताया कि शिक्षकों व स्कूल प्रबंधन की कोई गलती नहीं है। बेट बंद भी रखें तो छुट्‌टी के बाद बच्चे बाहर खेलने चले जाते हैं।

  4. ड्राइवर बोला, बच्चों को बचाने के लिए गाड़ी मोड़ी

    घटना के बाद से ही पिकअप ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हिरासत में लिए गए चालक विष्ण नायक ने बताया कि स्कूल के बाहर कई बच्चे दौड़ लगा रहे थे। उसने गाड़ी स्कूल गेट की तरफ मोड़ दी। गाड़ी आती देख गेट के पास खड़े कुछ बच्चे हट गए, लेकिन समीर नहीं हट पाया और हादसे का शिकार हो गया।

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button