Today Weather Update: 2 दिसंबर तक लगातार होगी बारिश, कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने इन हिस्सों में जताई संभावना
नई दिल्ली: Today Weather Update देश के सभी राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। कही गुलाबी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है तो कही कपकपी ठंक से लोग परेशान हो रहे हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ रही है। वही उत्तर और पश्चिमी भारत में ठड की दस्तक के बीच दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जा रही है। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक समेत राज्यों में आने वाले कुछ दिन बारिश के आसार हैं। वहीं, ठंड बढ़ने के आसार हैं, क्योंकि संभावनाएं जताई जा रही हैं कि दिसंबर की शुरुआत तक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत कई स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है।
इन राज्यों में 3 दिसंबर तक बारिश की संभावना
Today Weather Update मौसम विभाग ने 29 दिसंबर से 2 दिसंबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, यानम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, माहे, रायलसीमा, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में बारिश की संभावनाएं हैं।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
पहले ही वायु प्रदूषण की मार झेल रही राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को लगातार पांचवें दिन बहुत खराब श्रेणी में रही, जबकि शहर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई है।