अग्रसेन जनकल्याण समिति ने कराया वाद विवाद प्रतियोगिता

शारदा व शकुंतला विद्यालय की भूमिका व अंशिका ने पाया प्रथम स्थान
भिलाई। अग्रसेन जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा स्व.सेठ बालकिशन स्मृति 41वी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन भवन के सभागार में आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम में लगभग 25 प्रतिभागियों में भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र प्रसाद दीक्षित पूर्व उपकुलपति स्वर्गीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, कार्यक्रम के अध्यक्ष विजय गुप्ता संरक्षक अग्रसेन जन कल्याण समिति विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में धारा 370 हटाना देश हित में है, इस विषय पर प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भूमिका देवांगन शारदा विद्यालय, द्वितीय अनुभा परेश भिलाई, तृतीय अस्मिता प्रसाद रुंगटा पब्लिक स्कूल, विपक्ष में प्रथम अंशिका तिवारी शंकरा विद्यालय हुडको, द्वितीय सौरव साहू शकुंतला विद्यालय, तृतीय साहिल सिन्हा शारदा विद्यालय सभी विजयी प्रतिभागियों मुख्य अतिथि के द्वारा सेठ स्वर्गीबालकिशन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में डॉ अनुपमा गंगराडे, सत्यवान नायक एवं श्रीमती इंद्रजीत कौर रहे। प्रतिभागियों के उत्साहवर्धक हेतु समाज के प्रतिष्ठित जनों में वीरेंद्र सतपति पूर्व नगर पुलिस अधीक्षक, संजय रुंगटा, कैलाश अग्रवाल, बंशी अग्रवाल, जय किशन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,दिनेश सिंघल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन दिनेश सिंघल सांस्कृतिक अध्यक्ष द्वारा किया गया।इस अवसर पर समाज के अनेक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।