Khandwa Mashaal March Accident: मशाल मार्च के दौरान बड़ा हादसा.. 50 लोग झूलसे, मची अफरातफरी, देखें वीडियो
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/11/MASHAL-w3c1Fk-780x470.jpeg)
Khandwa Mashaal March Accident: खंडवा।मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल मार्च के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां सिमी आतंकियों द्वारा किए गए तिहरे हत्याकांड की बरसी को लेकर मशाल मार्च निकाला जा रहा था, जिसका समापन शहर के बीच घंटाघर पर होना था। इसी दौरान मशालों को नीचे रखते समय वह अचानक भभक उठी। जिसकी चपेट में लगभग 50 लोग आ गए। आग से झुलसे लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Read more: MP-CG Weather Update: प्रदेश में उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन.. इन इलाकों में पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड, विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि, मार्च के पहले श्रद्धांजलि सभा भी हुई थी। इस सभा में हैदराबाद से विधायक टी. राजा सिंह भी शामिल हुए थे। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि, शहर के बड़ाबम चौक पर श्रद्धांजलि सभा के बाद मशाल मार्च निकाला था, जिसका समापन शहर के घंटाघर चौक पर हुआ। इस दौरान मशाल नीचे रखने के समय वे भभक गई और यह हादसा हो गया।
Read more: Road Accident: भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर तालाब में पलटी बारातियों से भरी गाड़ी, चार लोगों की दर्दनाक मौत
Khandwa Mashaal March Accident: आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। बता दें, कि मशाल मार्च के पहले हुई श्रद्धांजलि सभा में हैदराबाद से विधायक टी. राजा सिंह भी शामिल हुए थे।
खंडवा में मशाल जुलूस में भड़की आग, घटना में करीब 50 लोग झुलसे
#MadhyaPradesh #India #LatestNews #BreakingNews— IBC24 News (@IBC24News) November 29, 2024