खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

सुराना महाविद्यालय के छात्र भूपत साहू नेशनल टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक

दुर्ग। सेठ आर. सी. एस. कला एंव वाणिज्य महाविद्यालय दुर्ग के बी.पी.एड. के छात्र भूपत साहू ने 5 से 12 नवंबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम गोडडोर रोड सूरत गुजरात में आयोजित 15वीं नेशनल टूर्नामेंट 16वीं अभिनेता अक्षय कुमार कूडो इन्टरनेशनल टूर्नामेंट एंव 5वीं कूडो फेडरेशन कप सीनियर पुरूष वर्ग में एक गोल्ड और दो ब्रान्ज मेडल प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ कूडो संघ के अध्यक्ष राजा कौशल ने जानकारी दिया है कि 2 जुलाई 2024 को छत्तीसगढ शासन ने भी कूडो को मान्यता प्रदान किया है। भूपत साहू के इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पूजा मल्होत्रा, शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय लांजेवार एंव समस्त प्राध्यापकों ने बधाई एंव शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button