खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

बीएसपी रावघाट परियोजना से जुड़े गाँव के युवाओं ने किया संयंत्र भ्रमण

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र जहाँ एक ओर इस्पात निर्माण से देश को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान दे रहा है, वहीँ देश बुनियादी विकास यानी गांव के विकास में भी हर संभव प्रयास जारी रखता है। इसी क्रम में बीएसपी के रावघाट परियोजना के प्रभावित क्षेत्रों के गोद लिए हुए ग्रामों को विकसित करने और रावघाट के बफर विलेज़ेस में एक सकारात्मक माहौल बनाने की अपनी यात्रा में 27 नवम्बर को 20 युवाओं को दो दिवसीय भिलाई इस्पात संयंत्र के भ्रमण के लिए लाया गया, जहाँ इन सभी युवाओं ने बीएसपी में इस्पात बनने की प्रक्रिया को करीब से देखा और इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त की। संयंत्र भ्रमण से पूर्व, इस्पात भवन में मुख्य महाप्रबंधक रावघाट अरुण कुमार ने इन युवाओं से मुलाकात की और उन्हें पूर्ण सुरक्षा के साथ संयंत्र भ्रमण का आनंद लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान उनके साथ माइंस के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे। इन 20 युवाओं में 5 महिलाएं शामिल थी। ये सभी युवा पादरगांव, भैयासाल्हेभाट और फूलपाड ग्रामों से हैं। इसके बाद 2 दिसम्बर और 5 दिसम्बर को को भी 20-20 युवाओं के समूह को भिलाई इस्पात संयंत्र के भ्रमण के लिए लाया जायेगा।
रावघाट सीएसआर परियोजना के अंतर्गत आने वाले 60 गाँवों के स्कूलों में गिफ्ट मिल्क योजना, युवाओं को आईटीआई प्रशिक्षण और ड्रायविंग प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराना, बालिकाओं को नर्सिंग की शिक्षा प्रदान करना, आधारभूत सुविधाएँ जैसे पेय जल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थय केंद्र, बिजली, पुल आदि का निर्माण या व्यवस्था करना शामिल है।

पुर्व आबकारी मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा ने दिया बडा बयान

👉अपने आसपास की विश्वसनीय ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए चैनल को जरुर सब्सक्राइब करे, साथ ही खबर पसंद आये तो लाइक और शेयर करना ना भूलें 🙏🙏🙏

हमारे चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें

👉 https://www.youtube.com/channel/UCVwkkuBGhy4kRfciS7Co3nA

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें

👉 https://chat.whatsapp.com/Hwvttg5f2VvAvyjaV9cS8u

Related Articles

Back to top button