ग्रामीणों ने कहा अगर नहीं कि गई जानकारी सार्वजनिक तो फिर होगा चुनाव का बहिष्कार
कोंडागाँव । जिले के ग्रामीणों ने अपने ही सरपंच ओर सचिव के द्वारा किये जा रहे पंचायत के कार्यों में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगते हुए कहा है कि अगर जल्द ही कार्यों की वित्तीय जानकारी सार्वजनिक नही की गई तो पूरा गाँव चुनाव का बहिष्कार कर देगा।
दरसअल पूरा मामला कोंडागाँव जिले के जनपद पंचायत माकड़ी के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत काटागांव का है जहां के ग्रामीण कोंडागाँव जिला मुख्यालय पहुँचकर अपने ही ग्राम पंचायत के सरपँच ओर सचिव के खिलाफ पंचायत में हो रहे कार्यों में घोटालों आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौपने जिला पंचायत कार्यालय पहुँचे । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा आयोजन में भी सरपंच ओर सचिव के द्वारा आय व्यय का लेखा जोखा नही दिया जाता और तो और ग्रामीणों को डराया ओर धमकाया भी जाता है। ग्रामीणों के द्वारा सूचना का अधिकार के तहत भी पंचायत द्वारा किये कार्यों की वित्तीय जानकारी मांगने की कोशिस की गई पर अब तक कोई जानकारी उपलब्ध न करायें जाने पर नाराज ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिले के आला अधिकारियों से करना उचित समझा और कोंडागाँव जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर जिला पंचायत सीईओ से मिलने की कोशिस की मगर अधिकारी मीटिंग में व्यस्त होने की वजह से ग्रामीण उनसे नही मिल पाए और कार्यलय के आवक जावक शाखा में ही, काटागांव सरपंच सचिव के द्वारा इस तरीके से मनमानी ढंग से कार्य किये जाने और पंचायत में किये जा रहे वित्तीय अनियमताओ की शिकायत का ज्ञापन जमा करवा दिया गया। जिसमें यह कहा गया है कि अगर 15 दिनों के अंदर काटागांव पंचायत में किये गए कार्यों की वित्तीय जानकारी को सार्वजनिक नही किया जाता है तो, काटागांव के सभी ग्रामीण आगामी दिनों में आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगें और इसकी पूरी जिम्मेदारी जिले के आला अधिकारियों और जिला प्रशासन की होगी।