एन.एस.यू.आई कुण्डा का एक रुपया और एक पैली धान देकर बढ़ाये किसानों का सम्मान कार्यक्रम

*एन.एस.यू.आई कुण्डा का एक रुपया और एक पैली धान देकर बढ़ाये किसानों का सम्मान कार्यक्रम*
देश मे चल रहे किसान आंदोलन के सम्मान एन.एस.यू.आई.इकाई कुण्डा के द्वारा आज एक रुपया और एक पैली धान देकर बढ़ाये किसानों का मान अभियान चलाया गया देश भर की किसान पिछले कई दिनों से सर्दी के मौसम में भी केंद्र सरकार की तीन काले कानून को वापस लेने दिगी बॉर्डर पर आंदोलनरत है इनके मदद के लिए प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई विकास शर्मा जिला अध्यक्ष विकास केसरी के निर्देशानुसार ब्लॉक एन.एस.यू.आई कुण्डा के द्वारा आज धान खरीदी केंद्र कुण्डा में एक रुपया एवं एक पैली धान देकर बढ़ाये किसानों का मान प्रदेश सचिव झुग्गी झोपड़ी हरचरण खनुजा,सचिव जिला कांग्रेस कवर्धा सूरज यादव जिला महासचिव महिला कांग्रेस सुमति/उमेश चन्द्राकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कुण्डा उतरा दिवाकर वरिष्ठ कांग्रेसी सुकूतराम चन्द्राकर कुशुवा चन्द्राकर रामप्रसाद चन्द्राकर के गरिमामय उपस्थित में अभियान चलाकर किसानों से एक रुपया एवं एक पैली धान देने की अपील की गई जिसमे क्षेत्र की किसानों स्वतः एक रुपया और एक पैली धान दिए कार्यक्रम में एन.एस.यू.आई कुण्डा के ब्लॉक अध्यक्ष रामफल चन्द्राकर ब्लॉक उपाध्यक्ष देवदत्त साहू प्रभु सिंगरौल कोषाध्यक्ष राहुल चन्द्रवंशी सचिव सैफ अली खान मीडिया प्रभारी सोनू मेहरा एवं बड़े तदाद में क्षेत्र के कृषकगण उपस्थित रहे
*निवेदक*
*सोनू मेहरा*
*मिडिया प्रभारी*
*एनएसयूआई कुण्डा*