मनरेगा में मुंगेली जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन नई दिल्ली में मिलेगा सम्मान

मनरेगा में मुंगेली जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन
नई दिल्ली में मिलेगा सम्मान
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मुंगेली जिले का चयन किया गया है। भारत सरकार द्वारा मुंगेली जिले को 19 दिसम्बर 2019 को नई दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिला टीम द्वारा मनरेगा का प्रभावी क्रियान्वयन पर जिले को पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (महात्मा गांधी नरेगा) डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि जिले को उत्कृष्ट पुरस्कार मिलने से देश एवं राज्य में जिले का मान बढ़ा है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर डाॅ. भूरे एवं जिला पंचायत अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक (महात्मा गांधी नरेगा) श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने मनरेगा जिला एवं जनपद पंचायत टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही उनके उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की है। विदित हो कि विगत 10 एवं 11 दिसम्बर को भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया गया एवं जिले में संपादित कार्यो की सराहना भी किया गया। सीईओ श्रीमती पन्ना ने बताया कि मनरेगा के क्रियान्वयन में दिये जाने वाले उत्कृष्ट पुरस्कार में छत्तीसगढ को विभिन्न श्रेणी में 7 पुरस्कार मिले है जिसमें से मुंगेली जिले को महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत अभिसरण से जिला टीम द्वारा मनरेगा का प्रभावी क्रियान्वयन अंतर्गत राष्ट्रीय पुरस्कार 19 दिसम्बर को सुभ्रमणयम हाल नई दिल्ली में केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा प्रदाय किया जायेगा।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117