Uncategorized

कांग्रेस की एकजुटता में कमी का सीधा फायदा भाजपा को मिल रहा हैं

सबका संदेश चुनाव सर्वे राजननन्दगाव

महर्षि वल्मिकी वार्ड में भाजपा को ज़बरदस्त जनसमर्थन से कांग्रेस प्रत्याशी को झटका।

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासत गरमाते जा रही हैं. रायपुर के महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 का समीकरण भी बेहद रोचक हो चुका हैं.

नगर निगम के 70 वार्ड में से सभी लोगों की नज़र 32 नंबर में बनी हुई हैं. यह मुख्य वार्ड इसलिए क्यूंकि भाजपा ने पार्षद चुनाव में इस वार्ड से अपने सबसे बड़े प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। भाजपा से वार्ड 32 के उम्मीदवार है ‘राजीव कुमार अग्रवाल’ जो भाजपा के रायपुर जिला अध्यक्ष भी है। 

वार्ड 32 के चुनावी मैदान में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार है प्रमोद मिश्रा और निर्दलीय कुछ प्रत्याशी जो कांग्रेस के बागी भी कहे जा रहें है। इस वार्ड के चुनाव में कांग्रेस के बागी प्रत्याशी कांग्रेस को ही नुकसान पहुंचा रहे है. सूत्रों के अनुसार चुनाव के निकट आते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रमोद मिश्रा से किनारा कर लिया हैं.

कांग्रेस की एकजुटता में कमी का सीधा फायदा भाजपा को मिल रहा हैं और राजीव कुमार अग्रवाल जैसे वरिष्ठ नेता को भरपूर जनसमर्थन मिल रहा हैं.

सूत्रों की माने तो राजीव कुमार अग्रवाल भाजपा के महापौर प्रत्याशी भी कहे जा रहें है इसलिए जनता के बीच उन्हें समर्थन अधिक मिल रहा है। क्यूंकि जनता के पास मौका है अपने वार्ड के व्यक्ति को महापौर बनाने का और जनता का मूड भी लग ही रहा है इस मौके पर चौका मारने का। 

चुनाव की कमान जनता के हाथ में लेकिन यह कहना ग़लत नहीं होगा की 32 नम्बर वार्ड से अब रायपूर का नेतृत्व तय होगा

Related Articles

Back to top button