Uncategorized

Pakistan Violence: इमरान खान की रिहाई को लेकर प्रदर्शन, पाकिस्तानी रेंजर्स ने PTI कार्यकर्ताओं पर बरसाईं गोलियां, अब तक इतने लोगों की मौत

Protest demanding release of Imran Khan

इस्लामाबादः Protest demanding release of Imran Khan पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया। हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें 4 प्रदर्शनकारी और 3 पुलिसकर्मी शामिल हैं। हालात को देखते हुए सरकार ने दिया शूट एट साइट का ऑर्डर दे दिया है। इमरान खान के सैकड़ों समर्थक इस्लामाबाद के डी चौक पर पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इसके जवाब में प्रदर्शनकारी पुलिस और सेना पर पत्थर फेंके।घंटों के टकराव के बाद सेना ने प्रदर्शनकारियों से डी चौक खाली करवा लिया। जबकि प्रदर्शन की अगुआई कर रही इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने कहा है कि जब तक उन्हें खान नहीं मिल जाते, प्रदर्शन जारी रहेगा।

Read More : Horoscope 27 November 2024 : आज ये राशियां होंगी मालामाल.. जातकों को मिलेगा खूब सारा पैसा, दूर होगी कंगाली 

इमरान की समर्थकों से अपील- आखिरी गेंद तक लड़ें, पीछे न हटें

Protest demanding release of Imran Khan उधर, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में डेरा डाले अपने समर्थकों से कहा कि वे आखिरी गेंद तक लड़ें और पीछे न हटें। इमरान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल से एक मैसेज में कहा कि मैं पाकिस्तान के लोगों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं जो अपने अधिकारों के लिए खड़े हैं, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं और सच्ची आजादी और न्याय की मांग के लिए हमारे देश पर थोपे गए माफिया का साहसपूर्वक सामना कर रहे हैं। अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में बंद इमरान खान ने कहा कि मेरी टीम के लिए मेरा संदेश साफ है, आखिरी गेंद तक लड़ो। हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक विरोध मार्च में शामिल नहीं हुए हैं, वे इस्लामाबाद के डी-चौक पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचें और तब तक न जाएं जब तक उनकी मांगें पूरी न हो जाएं।

Read More : Bajrang Punia ban: पहलवान बजरंग पून‍िया को तगड़ा झटका, 4 साल के लिए हुए सस्पेंड, जानिए क्या है वजह 

नकवी बोले- पुलिस को किसी भी तरह से प्रदर्शन को रोकने का आदेश दिया

गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि सरकार PTI नेताओं को समझाने की हर तरह की कोशिश की लेकिन उन्होंने इसका गलत फायदा उठाया और वे राजधानी की तरफ बढ़ते गए। नकवी ने कहा कि वे पीटीआई का सारे लीडर्स खूनखराबा नहीं चाहते लेकिन एक गुट है जो इन सब को कंट्रोल कर रहा है। नकवी ने कहा कि ये लोग ही विवाद की जड़ हैं। ये सभी खैबर पख्तूनख्वा से आए हैं। इनमें से एक भी शख्स पाकिस्तान का नहीं है। नकवी ने कहा कि उन्होंने इस्लामाबाद आईजी से किसी भी तरह से स्थिति को कंट्रोल करने का आदेश दे दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button