#SarkarOnIBC24 : महाराष्ट्र में CM को लेकर खींचतान? Fadnavis या Eknath Shinde अगला CM कौन?
मुंबई : Who Will Be New CM Of Maharashtra : महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों को आए तीन दिन हो गए, लेकिन महायुति का सीएम चेहरा कौन होगा..इसपर ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस दौरान दोनों डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद रहे। इस्तीफे के बाद से ही महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत के बाद CM फेस को लेकर घमासान मचा हुआ है। वैसे तो रिजल्ट के बाद से ही महायुति के तीनों दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं को CM बनाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब ये मांग नया स्वरुप अख्तियार करती जा रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने जहां देवेंद्र फडणवीस को CM बनाने की मांग कर दी तो शिवसेना सहमति की बात कह रही है।
Who Will Be New CM Of Maharashtra : महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत के बाद CM फेस को लेकर घमासान मचा हुआ है। वैसे तो रिजल्ट के बाद से ही महायुति के तीनों दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं को CM बनाने की मांग करते आ रहे हैं..लेकिन अब ये मांग नया स्वरुप अख्तियार करती जा रही है। बीजेपी चाहती है सबसे बड़ी पार्टी होने के चलते फडणवीस CM बनें, तो शिंदे शिवसेना बिहार मॉडल की बात कहते हुए एकनाथ शिंदे को दोबारा CM बनते हुए देखना चाहती है।