Uncategorized

प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री व प्रवक्ता सैय्यद असलम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर नूतन वर्ष की बधाई प्रेषित कर स्वास्थ्य कर्मचारियो की वेतनविसंगति, जीवनदीप समिति में कार्यरत्त कर्मचारियों को रिक्त पदों के विरुद्ध नियमित करण करने व वर्तमान मे कलेक्टर दर का भुगतान तथा संक्रामक रोगों से सीधे सम्पर्क मे आने वाले सभी संवग के कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिऐ जाने संबंधी ज्ञापन सौपा है। ज्ञात हो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी  टी बी ,कुष्ठ, वारयल इंफेक्शन, त्वचा संक्रमण, जैसे अन्य रोगों के सीधे संम्पर्क मे आने से स्वयं प्रभावित होते है ही साथ मे उनका परिवार भी चपेट मे आ जाता है। मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौपने वालो मे प्रदेश महासचिव सैय्यद असलम, जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, संभागीय अध्यक्ष अजय नायक, प्रातींय सचिव प्रमेश पाल,पाटन अध्यक्ष बी एल वर्मा, जीवनदीप समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती चंद्राकर, शहरी क्षेत्र अध्यक्ष जी मोहन राव, आयुर्वेद के विनय निर्रमलकर, सयेद गुप्ता, संजय सिंह, देवेन्द्र राजपूत,एम पंडैया, मुरली, यशवंत साहू, बी राव सहित बडी ऐलोपैथिक, आयुर्वेदिक युनानी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button