Uncategorized

Mahamrityunjay Mantra : प्रत्येक सोमवार करें मृत्यु पर विजय पाने वाले एकमात्र शक्तिशाली महामृत्युंजय मंत्र का जाप, दूर होंगी सारी अड़चने

Mahamrityunjay Mantra

Mahamrityunjay Mantra : महामृत्युञ्जय मन्त्र या महामृत्युंजय मन्त्र (“मृत्यु को जीतने वाला महान मंत्र”) जिसे त्रयम्बकम मन्त्र भी कहा जाता है इस मन्त्र के कई नाम और रूप हैं। इसे शिव के उग्र पहलू की ओर संकेत करते हुए रुद्र मन्त्र कहा जाता है; शिव के तीन आँखों की ओर इशारा करते हुए त्रयंबकम मन्त्र और इसे कभी कभी मृत-संजीवनी मन्त्र के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह कठोर तपस्या पूरी करने के बाद पुरातन ऋषि शुक्र को प्रदान की गई “जीवन बहाल” करने वाली विद्या का एक घटक है।

Mahamrityunjay Mantra : ॐ त्र्यम्बकं यजामहे मंत्र का अर्थ क्या है?

“ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्” ॥

इस मंत्र का हिंदी अर्थ है कि हम भगवान शिव की पूजा करते हैं, जिनके तीन नेत्र हैं, जो सुगंधित हैं और हमारा पोषण करते हैं। जैसे फल शाखा के बंधन से मुक्त हो जाता है वैसे ही हम भी मृत्यु और नश्वरता से मुक्त हो जाएं।

Mahamrityunjay Mantra : इस महामन्त्र से होने वाले लाभ

– धन प्राप्त होता है।
– जो आप सोच के जाप करते वह कार्य सफल होता है।
– परिवार मे सुख सम्रद्बि रहती है।
– आप जीवन मे आगे बढते जाते है।
– इस महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करने से जीवन में आने वाली विपत्तियाँ दूर होती हैं।

Mahamrityunjay Mantra

अगर आपका मन अशांत है या फिर आपको किसी प्रकार की अनहोनी का डर सताता है तो भी आपके लिए महामृत्‍युंजय मंत्र बहुत उपयोगी है। भविष्‍य पुराण में बताया गया है कि अगर आपको रात में सोते वक्‍त किसी प्रकार का डर लगता है तो आपको रोजाना कम से कम 108 बार महामृत्‍युंजय मंत्र का जप करना चाहिए।

Mahamrityunjay Mantra : आईये यहाँ सुनें और करें 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे
सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान्
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥

———-

Read more : यहाँ सुनें और पढ़ें

Banke bihari Aarti : प्रत्येक बुधवार इस आरती को गाने से मन को मिलेगी शांति, जीवन में होगा खुशियों का आगमन और चमक उठेगी किस्मत

Ganesh Aarti : गणपति की सेवा मंगल मेवा,सेवा से सब विघ्न टरैं। तीन लोक के सकल देवता,द्वार खड़े नित अर्ज करैं॥ ज़रूर सुनें ये पावन आरती

Kaali Aarti : ‘मंगल’ की सेवा, सुन मेरी देवा ! हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े। पान-सुपारी, ध्वजा-नारियल ले ज्वाला तेरी भेंट धरे।।

Bhajan : भरोसा कर तू ईश्वर पर, तुझे धोखा नहीं होगा, यह जीवन बीत जायेगा, तुझे रोना नहीं होगा.. इस भजन को सुनते ही होगा प्रभु के आस पास होने का एहसास

Mahaveer swami ki Aarti : भगवान महावीर की कृपा पाने के लिए पढ़ें 3 मनमोहक आरतियां…

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button