शासकीय कार्यालयों में संविधान की प्रस्तावना का किया जाएगा पठन
26 नवम्बर संविधान दिवस

दुर्ग / 26 नवम्बर 2024 को जिले के सभी अमृत सरोवर स्थलों पर संविधान दिवस का आयोजन किया जाएगा । साथ ही सभी शासकीय कार्यालयों में पूर्वान्ह 11 बजे संविधान दिवस का आयोजन करते हुए संविधान की प्रस्तावना का पठन किया जाएगा । कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने इस आशय के निर्देश सर्व कार्यालय प्रमुखों को दिये हैं । संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित है कि ’’हम, भारत के लोग, भारत को एक (संपूर्ण, प्रभुत्व, संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य) बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की क्षमता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और ( राष्ट्र की एकता और अखण्डता ) सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए कृत संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर 1949 ई. (मिति, मार्गशीर्ष, शुक्ला सप्तमी, सम्वत् दो हजार छह विक्रमी ) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं’’।
नशे के दो सौदागरों को चिट्टा ( हिरोइन ) के साथ दुर्ग पुलिस ने धर दबोचा
👉अपने आसपास की विश्वसनीय ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए चैनल को जरुर सब्सक्राइब करे, साथ ही खबर पसंद आये तो लाइक और शेयर करना ना भूलें 🙏🙏🙏
हमारे चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://www.youtube.com/channel/UCVwkkuBGhy4kRfciS7Co3nA
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://chat.whatsapp.com/Hwvttg5f2VvAvyjaV9cS8u