Uncategorized

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पर फैसला आज, इस नेता को जिम्मेदारी देने के मूड में भाजपा, अजित-शिंदे ने भी ठोकी ताल

मुंबईः Maharashtra New CM महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और उनकी गठबंधन को बंपर जीत मिली है। महायुति को 230 सीटों पर जीत हासिल हुई है। भाजपा ने 132, शिवसेना ( एकनाथ शिंदे) ने 57 और NCP (अजित पवार) ने 41 सीटें जीतीं। वहीं अब सरकार गठन की तैयारी तेज हो गई है। प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर अभी संशय बरकरार हैं। नए मुख्यमंत्री को लेकर आज देश की राजधानी दिल्ली में तीनों दलों के नेताओं के बीच बड़ी बैठक होने वाली है। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में किसी एक नाम पर सहमति बन सकती है।

Read More : Sambhal Violence: जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल, पत्थरबाजी के बाद इंटरनेट बंद, चार लोगों की मौत 

Maharashtra New CM महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यस्त राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से महायुति-एनडीए की जीत के मुख्य शिल्पकार भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल दिख रहे हैं। जबकि राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी भी चाहती है कि उनके नेता अजित पवार मुख्यमंत्री बने। लेकिन मुख्यमंत्री पद का फैसला महायुति के तीनों दल मिलकर करेंगे।

Read More : Happy Birthday Arun Sao: उपमुख्यमंत्री अरुण साव का जन्मदिन आज, वृद्धा आश्रम, मां महामाया मंदिर के दर्शन समेत इन विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

स्ट्राइक रेट ने टाली मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लड़ाई

भाजपा ने 89 प्रतिशत की स्ट्राइक रेट के साथ 148 में से 133 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया तो एकनाथ शिंदे नेतृत्व शिवसेना ने 81 में से 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 59 में 41 सीट जीतने में सफल रही। भाजपा रणनीतिकारों ने शुरू से कम से कम 100 सीट जीतने की कोशिश थी ताकि मुख्यमंत्री पद पर गठबंधन में किसी तरह की दबाव की राजनीति न झेलनी पड़े। नतीजों में भाजपा को उम्मीदों से भी ज्यादा सफलता मिली है। चूंकि शिंदे और अजित पवार आज जिस मजबूत स्थिति में पहुंचे हैं, उसके पीछे भाजपा का ही सपोर्ट है, ऐसे में दोनों सहयोगी दल किसी तरह की टकराव की जगह भाजपा के बनाए रोडमैप पर ही चलेंगे, ऐसा जानकारों का कहना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button