Uncategorized

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया हेल्थकेयर ड्रोन डिलीवरी नेटवर्क का सफल परीक्षण, बहुत ही कम समय में पहुंचेगी आवश्यक दवाइयां और ब्लड सैंपल

मनेंद्रगढ़: healthcare drone delivery network स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के गृह जिले में रविवार को रेडविंग नामक कंपनी द्वारा हेल्थकेयर ड्रोन डिलीवरी नेटवर्क का सफल परीक्षण किया गया । यह तकनीक विशेष रूप से पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और तेज़ बनाने के लिए विकसित की गई है।

बता दें कि उड़ीसा और अरुणाचल राज्य में कुछ जिलों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी इस तकनीक का उपयोग शुरू किया जा सकता है। इस ड्रोन नेटवर्क की मदद से ब्लड सैंपल और आवश्यक दवाइयां उन इलाकों में समय पर पहुंचाई जा सकेंगी जहां सड़क कनेक्टिविटी या ट्रैफिक की समस्याएं बाधा बनती हैं ।

read more: स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, बोले ‘यह फिल्म नहीं एक सच्चाई है’ 

स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से चिरमिरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  तक ड्रोन के जरिए दवाइयां भेजी गईं। वहां से ब्लड सैंपल को कलेक्ट कर वापस मनेंद्रगढ़ लाया गया। यह प्रक्रिया महज आधे घण्टे में पूरी हुई। मंत्री जायसवाल ने बताया कि इस तकनीक से अब ब्लड सैंपल सुबह भेजे जा सकते हैं और उनकी रिपोर्ट 1-2 घंटे के भीतर ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा सकती है। इससे मरीजों को त्वरित इलाज देने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि परीक्षण की सफलता के बाद यह प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी। इससे राज्य के अस्पतालों को प्रमुख चिकित्सा केंद्रों से जोड़ा जाएगा जिससे आपातकालीन सेवाओं में सुधार होगा और जीवन रक्षक दवाइयां समय पर पहुंचाई जा सकेंगी।

read more: निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को चुनाव परिणामों का राजपत्र और अधिसूचना सौंपी

read more:  स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, बोले ‘यह फिल्म नहीं एक सच्चाई है’ 

Related Articles

Back to top button