छत्तीसगढ़

पति काे डराने महिला ने माचिस की तीली जलाई, खुद के स्वेटर में आग लगने से हुई मौत

बिलासपुर सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दंपति में हुए झगड़े के बाद पत्नी का मजाक करना भारी पड़ गया। पति को डराने के लिए पत्नी ने माचिस की तीली जलाई और अपने स्वेटर के पास से आई। इसी दौरान तीली स्वेटर में छू गई और आग लग गई। आग लगने से गंभीर रूप से झुलसी पत्नी को युवक ने इलाज के लिए तारबाहर क्षेत्र स्थित एक निजी नर्सिंग में भर्ती कराया। जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। घटना 9 दिसंबर को कोनी थाना क्षेत्र के सेमरताल की है।

पत्नी बोली- अब झगड़ा किया तो खुद को आग लगा लूंगी और स्वेटर को छू गई जलती हुई तीली

  1. ललिता सिंह ठाकुर का सोमवार को अपने पति सेवक सिंह ठाकुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। झगड़ा शांत होने के बाद ललिता ने अपने पति सेवक सिंह के साथ मजाक करते हुए कहा कि अबकी बार झगड़ा किया तो आग लगा लूंगी और माचिस की तीली जला ली। इसी दौरान जलती हुई तीली ललिता के स्वेटर से छू गई। देखते ही देखते स्वेटर ने आग पकड़ ली और ललिता उसी में घिर गई। यह देख पति सेवक सिंह ने उसे बचाने का प्रयास किया और किसी तरह आग बुझाई। 
  2. हालांकि तब तक ललिता काफी झुलस चुकी थी। इसके बाद पति सेवक सिंह उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचा। वहां उपचार के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया। तारबाहर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मर्ग का मामला कायम कर विवेचना के लिए कोनी पुलिस थाने को भेजा है। वहीं ललिता ने मृत्यु पूर्व दिए अपने बयान में बताया कि मजाक के दौरान पति को डराने के लिए माचिस की तीली जलाई थी। इसी दौरान आग लगने गई। स्वेटर में लगी आग के कारण वह इसकी चपेट में अा गई। 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button