Uncategorized

विद्युतकर्मी की गाड़ी का हुआ चालान तो काट दी थाने की लाइट, अंधेरे में माथा पकड़कर बैठे रहे पुलिसकर्मी, जानें क्या हुआ फिर..

मोहम्मद मोईन/फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक विद्युत कर्मी ने पुलिस द्वारा चालान काटने से नाराज होकर थाने की बिजली सप्लाई कटवा दी। जिससे थाना परिसर लगभग 2 घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा।

read more : Today Latest News and Live Updates 24 November 2024: सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, IPL मेगा ऑक्शन आज से, यहां जानें सभी बड़ी खबरें 

गाजीपुर थाना क्षेत्र के डंडीवा गांव निवासी जयप्रकाश, जो पावर हाउस में संविदा पर सब स्टेशन ऑपरेटर (SSO) के पद पर तैनात हैं। खाना खाने के लिए अपने घर जा रहे थे। लौटते समय पुलिस ने गाजीपुर चौराहे पर चेकिंग के दौरान उन्हें रोका और हेलमेट न पहनने पर उनका चालान कर दिया। चालान से नाराज जयप्रकाश ने थाने का बकाया बिजली बिल पता लगवाया और लाइनमैन को बुलाकर थाने की बिजली सप्लाई कटवा दी।

अचानक बिजली कटने से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आसपास बिजली होने के कारण पुलिस को यह समझते देर नहीं लगी कि यह विद्युत कर्मी की नाराजगी का नतीजा है, मामले की जानकारी जब उच्च अधिकारियों को मिली, तो उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप कर थाने की बिजली सप्लाई दोबारा जुड़वाई। इस दौरान थाने में अंधेरे के कारण पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Related Articles

Back to top button