Uncategorized

Jharkhand New CM: नतीजों के बाद अब सरकार गठन की कवायद, आज विधायक दल के नेता चुने जाएंगे हेमंत सोरेन, सीएम हाउस में इंडी गठबंधन की होगी बैठक

Jharkhand New CM

रांचीः Jharkhand New CM झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। झारखंड में इंडी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है. नतीजों में झामुमो गठबंधन यानी I.N.D.I.A. ब्लॉक ने 81 विधानसभा सीटों में से 56 सीटें हासिल कीं। अकेले झामुमो के खाते में 34 सीटें गईं। भाजपा गठबंधन सिर्फ 24 सीटें जीत सका। यानी बहुमत 13 सीटें पीछे रह गया। इसी की साथ ही अब सरकार गठन की कवायद भी तेज हो गई है। इंडी गठबंधन के विधायक दल की बैठक आज सुबह रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में होगी। इस बैठक में इंडी गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी और पर्यवेक्षक सहित अन्य दलों के बड़े नेता शामिल होंगे।

Read More : MP New DGP: कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए DGP, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, इस दिन लेगें चार्ज 

हेमंत ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार

Jharkhand New CM हेमंत सोरेन ED केस में रिहाई के बाद चंपाई को हटाकर मुख्यमंत्री बने। अपनी गिरफ्तारी को आदिवासी नेता के अपमान के तौर पर प्रोजेक्ट किया। पार्टी के बड़े आदिवासी नेता चंपाई भाजपा में गए, लेकिन नतीजे बताते हैं कि जिस नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा था, वो झामुमो को हुआ नहीं। सोरेन की पार्टी 34 सीटें जीतकर गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है। मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी सोरेन थे। उनका अगला मुख्यमंत्री बनना तय है। ऐसे में सोरेन ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जो बैक-टु-बैक चुनाव जीतकर सीएम बनने जा रहे हैं।

Read More : Maharashtra Election Result: जीत का जश्न मना रहे थे प्रत्याशी, तभी हो गया ये बड़ा हादसा, अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती, जानें क्या है पूरा मामला 

BJP की घुसपैठ का मुद्दा नहीं चला

भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर ज्यादा फोकस किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी रैली में कहा था- ‘एक-एक घुसपैठी को चुनकर बाहर करेंगे। झारखंड में घुसपैठ करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे।’ असम सीएम हेमंता बिस्वा शर्मा और बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रचार के दौरान बांग्लादेशी घुसैपठिए को बाहर करने के मुद्दे को उठाते रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी जनसभाओं में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को जोर शोर से उठाया था। हालांकि, जनता के बीच यह मुद्दा नहीं चला।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Related Articles

Back to top button