All School Closed: फिर लगे स्कूलों में ताले, जानलेवा प्रदूषण के कारण इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी
नई दिल्ली। All School Closed: दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद, नोएडा और गौतम बुद्ध नगर में भी वायु प्रदुषण काफी फैल गया है। उत्तर प्रदेश का सबसे विकसित जिला गौतम बुद्ध नगर में स्कूली बच्चों के लिए प्रदूषण के कारण अभी भी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है, जिसके बाद जिले में ऑनलाइन कक्षाएं चालू रहेंगी। स्कूलों को 25 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
Read More: #SarakarOnIBC24 : महाविकास अघाड़ी की करारी शिकस्त, हार के पीछे के क्या है इनसाइड स्टोरी?
बता दें कि, पहले नोएडा समेत इन स्कूलों को 23 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन अब इसे 25 नवंबर तक किया गया है। प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को बंद किया गया है। ये आदेश डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ़ स्कूल्स की ओर से जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है की एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्थिति में पहुंच गया है, जिसके कारण ये निर्णय लिया गया है।
All School Closed: डीएम ने आदेश पत्र में यह स्पष्ट किया है कि नोएडा का एक्यूआई अब भी 450 के आसपास है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए सभी बोर्ड के स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं बंद रहेंगी। हालांकि नोएडा में स्मॉग की स्थिति में थोड़ी कमी आई है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है।