Raipur south by poll result: रायपुर में पहले राउंड में भाजपा के सुनील सोनी आगे, शुरू हुई ईवीएम मतों की गणना
रायपुर: Raipur south by poll result रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में ईवीएम मतों की गणना शुरू हो चुकी है, मत पत्रों की गिनती में भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी आगे रहे हैं, जबकि आकाश शर्मा पीछे रहे। वहीं अब ईवीएम की गिनती शुरू हो गई है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आगे हैं। पहले राउंड में भाजपा के सुनील सोनी आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में आकाश शर्मा को 2798 वोट और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को 3583 मत मिले हैं।
Raipur south by poll result आपको बता दें कि इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल आठ बार विधायक बने हैं, उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है, उपचुनाव में भाजपा ने सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है, इस सीट पर बीते 13 नवंबर को मतगणना हुई थी, वोटिंग प्रतिशत कम होने के कारण यह देखना अब दिलचस्प हो गया है कि यहां पर जनता किसे अपना समर्थन देती है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की मात्र एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश की दो सीटों पर भी उपचुनाव है, जबकि यूपी की 9 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। ये अधिकतर सीटें विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई हैं।