Uncategorized

MP-CG Weather Update: राजधानी में शुरू हुई कंपकंपी वाली ठंड, इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP-CG Weather Update

MP-CG Weather Update: देश के लगभग कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। खास तौर पर उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली और यूपी में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।  वहीं, दक्षिण भारत में तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की आशंका है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड के कारण सुबह शाम कोहरा देखने को मिल रहा है। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तो यहां भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है।

Read More: MP News: शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद जवान के परिजनों से मिले सीएम डॉ. मोहन यादव, सौंपा एक करोड़ रुपए का चेक, कहा- प्रदेशवासियों को है स्व. पवन भदौरिया पर गर्व 

CG Weather Update

राजधानी का न्यूनतम तापमान नवंबर अंत तक 14 डिग्री तक पहुंचने के आसार है। वहीं, आने वाले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञानी की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरवाट आएगी। इसके पीछे वजह मानी का रही है कि बंगाल की खाड़ी में कोई दबाव नहीं बना है, जिससे शुष्क हवाएं चल रही है और धूप में भी ठंडक का एहसास हो रहा है।

Read More: आज इन चार राशियों पर मेहरबान रहेंगी धन की देवी लक्ष्मी, खूब तरक्की करेंगे जातक, जमकर होगी धन वर्षा 

इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने कल के लिए भी पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली और यूपी में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।मैदानी इलाकों में जहां ठंड बढ़ गई है वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। अगले कुछ दिनों में हिमाचल और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी बढ़ेगी।

Read More: Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, मौके पर ही तीन लोगों की मौत 

इन इलाकों में होगी बारिश

दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने दक्षिण तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की आशंका जताई है। मणिपुर और मेघालय में ओलावृष्टि के साथ असम, मेघालय और नागालैंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, अगले सात दिनों तक दक्षिण तमिलनाडु में भारी बारिश होने की आशंका है जबकि केरल और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और उत्तर पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है। मेघालय और मणिपुर में ओलावृष्टि की भी संभावना है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Related Articles

Back to top button