#SarkaronIBC24: छत्तीसगढ़ की राजनीति अडाणी और क्रिप्टो कांड के इर्द-गिर्द घूमती रही, राहुल के बहाने संबित पात्रा ने भूपेश को घेरा
#SarkaronIBC24 रायपुर: वैसे छत्तीसगढ़ की राजनीति आज अडाणी और क्रिप्टो कांड के इर्द-गिर्द घूमती रही । राहुल गांधी ने अडाणी के बहाने बीजेपी को घेरने की कोशिश की तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए ये खुलासा कर दिया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकारों को अडाणी ग्रुप से पैसे मिले हैं.. जाहिर है पूर्ववर्ती बघेल सरकार सीधे-सीधे घेरे में आ गई .. सियासत का ये नया संग्राम किस करवट बैठता है..बड़ा सवाल है.
देश में इस वक्त झारखंड और महाराष्ट्र के एग्जिट पोल पर सियासी टेम्प्रेचर बढ़ा हुआ है.. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अडाणी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर जुबानी तीर चलाए.. राहुल ने दावा किया कि अडानी ने देश को हाईजैक कर लिया है…और प्रधानमंत्री मोदी अडाणी को बचाने में लगे है…इतना ही नहीं उन्होंने इस मुद्दे को संसद में उठाने और JPC से जांच कराने की मांग की…
राहुल ने अडानी पर 2000 करोड़ रुपए का घोटाला किया है.. लेकिन सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है.. अडाणी और PM मोदी पर राहुल गांधी के आरोपों पर INDIA गठबंधन ने भी मोर्चा संभाला..
राहुल गांधी ने अडानी के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधा..तो बीजेपी भी एक्शन में आई..बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल पर PM मोदी की छवि खराब करने का आरोप लगाया..और कहा कि अडाणी मामले में जिन 4 राज्यों के नाम हैं वहां पूर्व में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकारें थी…
राहुल ने अडानी के बहाने पीएम मोदी को कठघरे में खड़ा करने दांव चला..तो बीजेपी ने राहुल को आरोपों में जिन राज्यों का जिक्र किया..उनमें किसी में भी बीजेपी का मुख्यमंत्री नहीं था..ऐसे में अडानी पर राहुल के बोल कांग्रेस के लिए सेल्फगोल न बन जाए..