By-Election 2024 Latest Update: यूपी उपचुनाव में बवाल, मीरापुर में पुलिस पर पथराव, यहां लोगों ने मतदान करने से किया इनकार
नई दिल्ली: By-Election 2024 Latest Update आज उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह सात बजे से यहां मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच कई जगहों में हंगामे की खबर सामने आ रही है। कही पथराव तो कही मतदान के बहिष्कार का मामला सामने आ रहा है।
By-Election 2024 Latest Update जानकारी के अनुसार, मीरापुर में मतदान के दौरान हंगामे की जानकारी सामने आ रही है। उधर ककरौली में भीड़ ने पथराव किया है। पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को दौड़ाया। भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी मौके पर मौजूद हैं।
मुजफ्फरनगर में वोटिंग के दौरान पुलिस पर पथराव, लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा।
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का बयान #उपचुनाव #UPByelection2024 pic.twitter.com/4eQFno73iR
— जय कृष्णा / Jay Krishna (@JaykrishnaPTI) November 20, 2024
वहीं मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा में पड़रा हनुमान गांव में ग्रामीण वोट का बहिष्कार कर रहे थे। उनकी मांग थी कि गांव को औद्योगिक क्षेत्र से बाहर किया जाए। इसके बाद एडीएम शिव प्रताप शुक्ला के आश्वासन के बाद हंगामा थम गया और वोटिंग शुरू हुई है।
उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर के मीरापुर उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामा हुआ
ककरौली में भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को दौड़ाया
भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी मौके पर#Muzaffarnagar #Mirapur | #UPByelection2024 #electionday2024 pic.twitter.com/R4VJUkoUQ4
— Amit Pandey (@amitpandaynews) November 20, 2024
सपा ने क्या आरोप लगाया?
इसके अलावा सपा ने एक्स पर पोस्ट किया है कि मैनपुरी की करहल विधानसभा में सेक्टर संख्या 17, बूथ संख्या 250 पर पुलिस बल द्वारा समाजवादी पार्टी के समर्थकों को पीटा जा रहा एवं मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। पार्टी ने एक और पोस्ट में लिखा कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है और वोट डालने से रोका जा रहा है। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है और वोट डालने से रोका जा रहा है।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ECISVEEP@ceoup@DMMoradabad pic.twitter.com/cM0kwU6IbJ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 20, 2024