महँगाई भत्ता ,ओल्ड पेंशन के साथ मांगो को लेकर नवीन शिक्षक संघ पामगढ के व्दारा विधायक को सौपा गया मांग पत्र

नवीन शिक्षक संघ पामगढ के व्दारा क्षेत्रीय विधायक श्रीमती इँदू बंजारे को नवीन शिक्षक संघ की ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती सुमनलता हेमंत यादव शशी आनन्द आन्नद राम कोसरिया साहेब लाल कुर्रे के व्दारा नवीन शिक्षक संघ के प्रांत व जिला निर्देशानुसार मांग पत्र सौपा गया इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए नवीन शिक्षक संघ पामगढ की अध्यक्ष श्रीमती सुमनलता यादव ने बताया की प्रदेश के शिक्षक संवर्गो को महंगाई भत्ता ओल्ड पेंशन सहित क्रमोन्नति पदोन्नति की मांगे लंबित है जिससे प्रदेश के समस्त कर्मचारियो को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है इसके साथ ही नवीन अँशदायी पेंशन व्यवस्था मे कर्मचारियो का भविष्य बिल्कुल भी सुरक्षित नही है नवीन अँशदायी पेंशन के बजाए पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कर सरकार शिक्षक संवर्ग इस बजट सत्र मे को ओल्ड पेंशन की सौगात दे इन सब मांगो को लेकर स्थानीय विधायक को मांग पत्र सौपा गया है जिस पर विधायक के व्दारा मांगो को विस मे उठाकर समस्याओ के निराकरण की दिशा मे कार्य करने का भरोसा दिलाया है