छत्तीसगढ़

कोण्डागांव के नृत्य दलो ने राजधानी में फहराया अपना परचम, राज्भर में रहे प्रथम: मिला एक लाख रुपये इनाम

कोण्डागांव । राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में कोण्डागांव जिले के ग्राम बिंझे और चिखलाडीही के लोक नर्तक दलो ने ओपन और ओवरआल कैटेगरी में पहला स्थान पाकर जिलेभर का नाम रौशन किया है। ज्ञात हो कि राजधानी रायपुर मे 15 दिसम्बर को राज्य स्तरीय शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का आयोजन साऊथ सेन्ट्रल पार्क में सम्पन्न हुआ। जिसमे राज्य के सभी जिलो से चयनित प्रदेश के 710 आदिवासी नर्तक दलों द्वारा राज्य की विविधतापूर्ण एवं समृद्ध जनजाति संस्कृति को दर्शाते हुए लोक नृत्यो का प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन मे कोण्डागांव जिले के केशकाल विकासखण्ड अतंर्गत ग्राम बिझें, कानागांव और चिखलाडिही के दो लोक नृतक दलो द्वारा क्रमश ’’हुलकी और गौरमार मांदरी नृत्य’’ की प्रस्तुतियां दी गई और महोत्सव मे ओपन कैटेगरी के अन्तर्गत ’’हुलकी नृत्य’’ को प्रथम स्थान मिला जबकि ओवरआॅल कैटिगरी मे गौरमांदरी नृत्य’’ ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए उक्त नृत्य दल को 1 लाख रूपये की पुरस्कार दिया गया।

इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री नीलकण्ठ टीकाम ने दोनो नृत्य दलो को बधाई देते हुए शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारे लोक नृत्य आदिवासी संस्कृति के गौरव का उल्लेख करते है और इन दोनो दलो ने हमारे जिले के उत्कृष्ठ आदिवासी संस्कृति का प्रदर्शन राज्य स्तर पर कर मान बढा़या है और आशा कर सकते है कि अब राष्ट्रीय स्तर पर भी यह हमे गौरवान्वित करेंगे ज्ञातव्य है कि दिनांक 28 और 29 को रायपुर मे आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले आदिवासी लोक कला महोत्सव मे दोनो लोक नृतक दलो द्वारा पुनः अपनी कला का प्रदर्शन किया जायेगा। इस महोत्सव मे देश के विभिन्न राज्यो के आदिवासी लोक नृतक दल हिस्सा लेंगें। ज्ञात हो कि राज्य शासन की मंशानुरूप आदिवासियों की धरोहर स्वरूप उनकी सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण और सतत् विकास के लिए सभी जिलो मे जिला एंव संभाग स्तरीय या आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही दल के साथ गये दो उदघोंषको श्रीमति मधु तिवारी एंव व्याख्याता शिवलाल यादव को भी 28 और 29 को होने वाले लोक कला महोत्सव मे बतौर उद्घोषक के रूप मे कार्यक्रम संचालन हेतु चयन किया गया। गौरतलब है कि बिझें के लोक नृतक बलदूराम मरावी के नेतृत्व मे दल द्वारा नवाखाई के अवसर पर ’’हुलकी नृत्य’’ का प्रदर्शन किया गया तथा वहीं ग्राम चिखलाडिही के नृतक सोमनाथ एंव गणेश दुग्गा और उनके साथियों ने शिकार के अवसर पर किये जाने वाले ’’गौरमांदरी नृत्य’’ के माध्यम से उपस्थित जनसमूह का दिल जीता।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button