Ration card cancellation in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में निरस्त होंगे बड़े पैमाने पर राशन कार्ड?.. नहीं मिलेगा खाद्यान और दूसरी सुविधा! शासन के निर्देश के बाद शुरू होगी प्रक्रिया!….

Ration cards will be cancelled on a large scale in Chhattisgarh? : अंबिकापुर। सरगुजा जिले में राशन कार्ड धारकों ने अपने राशनकार्ड की केवाईसी कराने में दिलचप्सी नही दिखाई है। यही वजह है कि जिले में करीब 17 फीसदी राशनकार्ड की केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इनमें ज्यादातर एपीएल राशन कार्ड है। ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है कि अब इन राशन कार्डों को निरस्त भी किया जा सकता है। हालांकि खाद्य विभाग इस बारें में शासन के निर्देश का इंतजार कर रहा है।
ration card kyc online
Ration cards will be cancelled on a large scale in Chhattisgarh? : दरअसल राशन कार्ड में केवाईसी अपडेशन यानी की आपका परिचय और पते का प्रमाण दोबारा अपडेट कराना था। पूरे प्रदेश में यह काम चल रहा था। बताया गया कि जिनकी केवाईसी अपडेट नही होंगे उनका राशन कार्ड निरस्त किया जा सकता है। हालांकि सरकार की तरफ से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। राज्य शासन ने केवाईसी अपडेशन के लिए 31 अक्टूबर तक की तारीख तय की गई थी। यह समयसीमा भी ख़त्म हो चुकी है।
जिले में 2 लाख 87 हजार राशन कार्ड
Ration cards will be cancelled on a large scale in Chhattisgarh? : बता दें कि, सरगुजा जिले में 2 लाख 87 हजार राशन कार्ड धारी हैं। इनमे सदस्यों की संख्या 9 लाख 16 हजार 526 है। लेकिन अब तक जिले में कुल 7 लाख 57 हजार 290 लोगो ने ही केवाईसी अपडेट कराया है। शेष 1 लाख 58 हजार 710 राशनकार्डों की केवाईसी अपडेट नही हो सकी है। इस तरह करीब 83% राशन कार्ड ही अपडेट हो पाए है, 17 प्रतिशत शेष है।
Ration cards will be cancelled on a large scale in Chhattisgarh? : जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने बताया कि डेडलाइन ख़त्म हो चुकी है और अब शासन के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि जिन लोगों ने केवाईसी नहीं कराया वह कहीं चले गए या पलायन कर चुके हैं इसके अतिरिक्त यह भी आशंका है कि कुछ लोग मृत हो चुके हैं। ऐसे में अब खाद्य विभाग शासन के निर्देशों के बाद इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।