Uncategorized

गैर संकार्य विभाग के कार्मिकों के लिए अग्नि सुरक्षा पर कार्यक्रम

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन सेवाएँ विभाग में, हाल ही में गैर संकार्य-1 एवं 2 विभाग के महिला एवं पुरूष कार्मिकों हेतु अग्नि सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों विभागों के कार्यपालकों एवं गैर-कार्यपालकों को शामिल किया गया। कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन सेवाएँ विभाग के सहायक फॉयर सेफ्टी ऑफिसर  दिनेश कुमार भ_ ने इस अवसर पर उपस्थितों को अग्नि से बचाव विषय पर जानकारी दी। जिसके अन्तर्गत श्री भ_ ने घर में किचन सिलेंडर से होने वाली गैस दुर्घटना से कैसे बचा जाए, सिलेंडर का उचित देखभाल व रखरखाव किस प्रकार किया जाना चाहिए तथा घर में शार्टसर्किट से होने वाले दुर्घटना के समय किस प्रकार से बचाव किया जाना चाहिए, इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यक्षेत्र में अग्नि से होने वाली दुर्घटना से कैसे बचा जाए इसकी भी समुचित जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने अग्नि के प्रकार एवं उनसे लगने वाले आग को बुझाने वाले यंत्र से कार्मिकों को अवगत कराया। इस दौरान कार्मिकों ने उस यंत्र को चलाने के तरीके भी सीखे। इस अवसर पर  अग्निशमन अधिकारियों द्वारा विषय से संबंधित लाइव डेमो किया गया।

Related Articles

Back to top button