मुंगेली
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली प्रवास के दौरान SB हेल्थ केयर हॉस्पिटल का शुभारम्भ किया,,
मुंगेली – उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने मुंगेली प्रवास के दौरान SB हेल्थ केयर हॉस्पिटल का शुभारम्भ किया,, इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनायें दी। एवं डाक्टरो से मुलाक़ात कर उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु कहा,, ताकि स्थानीय लोगो को बेहतर स्वास्थ सुविधा मिल सके। वही हॉस्पिटल के डायरेक्टर चंदन शर्मा ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरल व्यक्तित्व के धनी श्री साव ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के दौरान समय निकाल इसके लिए SB हेल्थ केयर परिवार उनका ह्रदय से आभारी है,, इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक, नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, हिमांशु मिश्रा, सौरभ बाजपाई सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता, हॉस्पिटल स्टॉफ एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।