Manipur Violence: प्रदेश में बने कर्फ्यू जैसे हालात, 7 जिलों में बंद की गई इंटरनेट सेवाएं, सरकार अलर्ट
मणिपुर।Manipur Violence: हिंसा प्रभावित मणिपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जहां कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है और साथ ही कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं। क्योंकि घाटी के जिलों में छह लोगों की हत्या के खिलाफ ताजा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं, जिनके शव कथित तौर पर उग्रवादियों द्वारा अपहरण किए जाने के बाद जिरीबाम में मिले थे।
वहीं इन मौजूदा स्थितियों को देखते हुए इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी और चुराचंदपुर जिलों में 2 दिनों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इंफाल घाटी के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें आई हैं, क्योंकि भीड़ ने कई विधायकों के घरों पर धावा बोल दिया और संपत्ति को नष्ट कर दिया। इसी बीच, स्थानीय बाजारों और दुकानों को बंद कर दिया गया, और बड़ी संख्या में इंफाल में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई।
Manipur Violence: बता दें कि सोमवार को जिरीबाम जिले में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी के बाद राहत शिविर में रहने वाली 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता हो गए थे। शुक्रवार शाम को मणिपुर-असम बॉर्डर पर जिरीबाम जिले के जिरीमुख के सुदूर गांव में एक नदी के पास उनके शव मिले थे।वहीं अब इंटरनेट सेवा के बंद होने और कर्फ्यू जैसे हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि, ये निर्णय जातीय हिंसा के कारण “लगातार अस्थिर स्थिति” के मद्देनजर लिया गया है। बता दें कि राज्य सरकार ने शनिवार को स्कूलों और कॉलेजों में पहले ही छुट्टी घोषित कर दी थी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो