आरक्षक भर्ती का फिजिकल टेस्ट शुरु
आरक्षक भर्ती का फिजिकल टेस्ट शुरु
मां भारती पुलिस एकेडमी दामापुर में सैकड़ों युवक युवतियां कर रहे हैं तैयारी
गरीब परिवार के युवकों के लिये वरदान साबित हो रहा है एकेडमी
पूरे जिला में मां भारती एकेडमी की चर्चा
फ्री में होती है फिजिकल एवं रिटन टेस्ट की तैयारी
कवर्धा -आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरु होने के बाद पुलिस विभाग में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी मैदान में लगातार पसीना बहा रहे हैं, छत्तीसगढ की भाजपा सरकार अपने वादों के मुताबिक फिजिकल टेस्ट हेतु तारीख की घोषणा कर दी है साथ ही साथ अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र भी जारी कर दी है पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं में भर्ती के लिये जोर आजमाईस शुरु हो गई है, शहर में तैयारी कर रहे युवाओं को तैयारी के लिये बेहतर सुविधा मिल जा रही है, ग्रामीण क्षेत्र के ओ युवक युवतियां जो सक्षम परिवार से नहीं है उनको बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जा रही है, दामापुर क्षेत्र में संचालित मां भारती एकेडमी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये बेहतर विकल्प बनकर सामने आया है , मां भारती एकेडमी के संचालक दामापुर क्षेत्र के जनपद सदस्य अश्वनी यदु ने बताया की क्षेत्र के प्रतिभावान युवक युवतियों की भविष्य सिर्फ सुविधाओं के आभाव में कहीं खो जाती, क्षेत्र के हर गांव में प्रतिभा से भरे युवा हैं मगर सुविधा नहीं होने के कारण गुमनामी की जिंदगी जीने मजबूर रहते हैं, सुविधा नहीं होने के कारण रोजी मजदूरी दुकानों में काम करने मजबूर हैं, गरीब परिवार के बच्चे सक्षम नहीं होते शहर जाकर कुछ कर सकें, ऐसे युवाओं को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से एकेडमी की शुरुआत की गई, आगे अश्वनी यदु ने बताया की फिजियल का डेट 16 नवंबर से शुरु इस लिऐ सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक लगातार एकेडमी में तैयारी करवाई जा रही है, आस पास के 30-40 गांव के अलावा तखतपुर भोवालपुर फास्टरपुर तक के युवा एकेडमी में तैयारी कर रहे हैं, तैयारी करवाने में पुलिस विभाग का अहम सहयोग प्राप्त हो रहा है बेहतर तैयारी हो सके इस लिऐ पुलिस विभाग के आरक्षक श्री नंदलाल राठौर जी द्वारा अपनी ड्यूटी करने के बाद पूरा दिन समय दिया जा रहा है वहीं लिखित पेपर की तैयारी के लिये निंगापुर निवासी दिल्ली में आई पी एस की कोचिंग ले रहे श्री भानु चंद्रवंशी जी एवं श्री नंदलाल राठौर जी द्वारा लगातार करवाया जा रहा है मैदान में सभी इवेंट्स की तैयारी पूरे टेक्निक के साथ करवाई जाती है, वहीं छात्र अपने बिच पुलिस विभाग का सहयोग मिलने के कारण पूरे निष्ठा से तैयारी करते हैं