Uncategorized

देवा ने बदल दिया पूरा समीकरण, मणि और मिथलेश को झटका

राजनांदगाव ,चुनाव समिक्छा सबका संदेश

नगर निगम चुनाव की मतदान तिथि पास आते ही जगह जगह से नए समीकरण नज़र आने लगे है
एक साल पहले प्रदेश में सत्ता में आयी कांग्रेस के लिए निगम चुनाव जितने महत्वपूर्ण है उससे ज्यादा पिछले दो उप चुनाव हार चुकी भाजपा के लिए भी यह चुनाव साख का विषय है
राजनादगाव निगम के ५१ वार्डों में कुछ ही वार्ड है जिसमे स्तिथि कांग्रेस या भाजपा के पक्ष में साफ़ दिख पड रही है
दिग्विजय वार्ड ३८ में पहले सीधे टक्कर भाजपा की वर्तमान पार्षद मणि भास्कर गुप्ता एवं कांग्रेस की पूर्व पार्षद मिथलेश शर्मा के बिच मानी जा रही थी
पर समीकरण बदल तब गया जब चुनाव में एंट्री हुई तीसरे निर्दलीय कैंडिडेट देवाशीष झा की
देवा के नामांक भरने से ही वार्ड वालो में उत्साह दिख रहा था और पिछले ४ दिनों के प्रचार से जो माहौल बना है उससे मणि एक मिथलेश का खेल बिगड़ता नज़र आ रहा है
देवा को युवाओ का तोह सीधा समर्थन है ही बल्कि वार्ड के बड़े बुज़ुर्ग महिलाये भी जनसम्पर्क में साथ नज़र आ रहे है,


इस वार्ड की खसिया है की पिछले चुनाव में भी दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू सोनी थे इसके पहले भी यहाँ से असगर बेग निर्दलीय चुनाव लड़कर बस १३ वोट से भाजपा के सतीश कन्नौजे से हारे थे

इस नए समीकरण में जहा तीनो ही प्रत्याशी अपना प्रचार तेज़ कर चुके है
आने वाली २४ तारीख को ही यह साफ़ हो पायेगा की ये जो हवा चली है वह किस और जा कर रुकेगी

Related Articles

Back to top button