Uncategorized

बिना कपड़ों के ही मंडप पर पहुंच गई दुल्हन, दूल्हा भी नहीं पहना कुछ, देखकर हर किसी ने बंद कर ली अपनी आंखें

Bride Reached Mandap Without Clothes

नई दिल्लीः Bride Reached Mandap Without Clothes  दुनिया भर में शादियों को लेकर कई तरह की पंरपराएं और मान्यता है। अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरह से शादियां होती है। आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस शादी में सभी लोग बिना कपड़ों के पहुंचे थे। यहां तक की दूल्हा और दुल्हन के शरीर पर भी कोई कपड़ा नहीं था। कई मेहमान तो आंखों में पट्टी बांधकर शामिल हुएथे। हैरान कर देने वाली ये शादी जमैका के एक रिसोर्ट में हुई थी। यह शादी 2003 में वैलेंटाइन डे के मौके पर संपन्न हुआ था। इस वेडिंग सेरेमनी में 29 जोड़ों का विवाह हुआ था और सभी ने बिना कपड़े शादी की सारी रस्में निभाईं थी। होटल के पास समुद्र तट पर लॉन में आयोजित एक घंटे लंबे समारोह में सभी जोड़े नैकेड थे।

Read More : MP-CG Weather Update: शुरू होने जा रही बर्फबारी.. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने दिया अपडेट

यहां पहले भी हो चुकी है बिना कपड़ों की कई शादियां

Bride Reached Mandap Without Clothes इस शादी की सबसे बड़ी अनोखी बात तो यह थी कि यहां किसी एक जोड़े ने शादी नहीं की थी। इस वेडिंग सेरेमनी में 29 जोड़ों का विवाह हुआ था और सभी ने बिना कपड़े शादी की सारी रस्में निभाईं थी। यह कोई मजाक नहीं है। ऐसा 2003 में हुआ था। सभी दूल्हे और दुल्हन पूरी तरह से बिना कपड़ों के थे। इस शादी समारोह में भाग लेने वाले जोड़े अलग-अलग देश और अलग-अलग पेशे के थे। भारी उपकरण ऑपरेटर से लेकर विज्ञापन कार्यकारी, वेल्डर से लेकर किंडरगार्टन शिक्षक तक थे। इनमें एक रूसी, एक क्रो जनजाति से, एक मूल अमेरिकी और एक कनाडाई नागरिक भी शामिल थे।

Read More : DA Arrears Latest News: हो गया तारीखों का ऐलान, इस दिन जारी होगी डीए एरियर की राशि, जानकर झूम उठेंगे सरकारी कर्मचारी

कुछ मेहमान आंखों पर पट्टी बांधकर हुए शामिल

Unique Wedding Ceremony इस समारोह में एक दुल्हन की 18 वर्षीय बेटी और उसके बॉयफ्रेंड ने शादी में शामिल होने का फैसला किया और वे समारोह में आंखों पर पट्टी बांधकर शामिल हुए थे। हालांकि दूल्हे के परिवार के अधिकांश लोगों ने शादी के लिए जगह का चुनाव निश्चित रूप से अजीब माना था।यह ग्रुप नैकेड मैरेज आज भी कहीं भी आयोजित की गई ऐसी शादियों में सबसे अनोखी और असामान्य थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button