Manpasand Sharab App : छत्तीसगढ़ में शराब के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च, कैसे करना है डाउनलोड और उपयोग, एक क्लिक में जाने पूरी जानकारी
रायपुर: Manpasand Sharab App : छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमी के लिए आबकारी विभाग में एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। मनपसंद नाम के इस मोबाइल ऐप के जरिए शराब के शौकीन प्रदेश भर की सरकारी शराब दुकानों पर न सिर्फ अपनी मनपसंद की ब्रांड सर्च कर सकते हैं, बल्कि किस दुकान पर किस-किस ब्रांड की शराब उपलब्ध है, उनकी असल प्राइस क्या है, यह भी जान सकते हैं।
ब्रांड उपलब्ध होने के बावजूद अब सेल्स पर्सन ब्रांड उपलब्ध न होने का बहाना नहीं बना सकेंगे। Nic की ओर से डेवलप किए गए इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर दिया गया है। विभाग के अधिकारी मानते हैं कि इससे लेकर कंस्यूमर को कई तरह की आजादी मिल सकेगी।
कैसे करे डाउनलोड और उपयोग
Manpasand Sharab App : इस ऐप के लॉन्च होने के बाद से ही लोगों के मन में ये सवाल है कि, वे इस ऐप को डाउनलोड कैसे कर सकेंगे और इसका उपयोग कैसे करेंगे। इस ऐप को उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद जब आप इस ऐप को खोलेंगे तो उसमे आपको 6 अलग अलग बॉक्स दिखाई देंगे। इसमें से आपको मदिरा खोजने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको शराब के प्रकार का चयन करने के बाद अपना जिला चुनना है। इसके बाद ऐप में आपके जिले की सभी शराब दुकानों का नाम दिखाई देगा। जब आप अपनी नजदीकी शराब दूकान पर क्लिक करेंगे तो उसमे आपको उस शराब दुकान में उपलब्ध सभी शराब की लिस्ट दिखाई जाएगी। इससे आपको पता चल जाएगा की आपके नजदीकी शराब दुकान में कौन-कौन सी शराब उपलब्ध है।