छत्तीसगढ़

महिन्द्रा बस से हो रही थी गांजे की तस्करी, 65 किलो गांजे के साथ ड्राइवर, कंडेक्टर ओर हेल्पर गिरफ्तार

कोंडागाँव । दिनांक 14.12.19 को सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस को सूचना मिली थी कि महिंद्रा बस क्र CG 19 F 0199 में ड्राइवर, कन्डेक्टर, और हेल्फ़र मिलकर महिंद्रा यात्री बस  में गांजा छिपाकर मलकानगिरी जगदलपुर से रायपुर जाने वाले हैं। सूचना के तस्दीक हेतु पुलिस पार्टी द्वारा नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोककर चेक किया गया, तो महिंद्रा बस क्र0 CG 19 F 0199  के दरवाजे पर विशेष एवं  शातिर तरीके से छिपा कर रखा गांजा दिखा। यात्रियों को उनके समान के साथ उतरवा कर बारीकी से चेक करने पर दरवाजे के पीछे 18 पैकेट प्लास्टिक टेप में लिपटा हुआ , संदिग्ध पदार्थ बरामद कर संदिग्ध पदार्थ के विषय मे पूछने पर गांजा होना बताये।

ड्रायवर ,कंडेक्टर, हेल्फ़र से नाम पता पूछने पर ड्रायवर ने अपना नाम प्रताप नायर पिता लष्मी नारायण नायर उम्र 37 साल ग्राम कांकेर, कंडेक्टर ने अपना नाम इस्माइल खान पिता उमरदराज खान उम्र 62 साल ग्राम सुपेला भिलाई व हेल्फ़र ने अपना नाम बुध सिंह जैस्वाल पिता लक्छ्मण जैसवाल उम्र 40 साल निवासी नईगढ़ी रीवा म0प्र0 के होना बताया । आरोपियों का यह कृत्य 20 ख नार0 एक्ट का पाये जाने से उक्त  आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button