सरोज पांडेय ने लोगों के घर पौधे भिजवाकर दी गयी नव वर्ष की बधाई
दुर्ग। गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी की राज्य सभा सांसद डाँ.सरोज पांडेय के द्वारा ऋषभ ग्रीन सीटी कालोनी एवं महेश कालोनी पुलगांव के निवासियों को युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित के नेतृत्व में 200 पौधे भेंटकर नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। भेंट स्वरूप पौधा देख कालोनियों के निवासियों में खुशी का वातावरण निर्मित हो गया और उन्होंने अपने शब्द मे कहाँ की राज्य सभा सांसद डाँ. सरोज पांडेय जी हमेशा अपने शहरवासियों का ध्यान रखती है और हर खुशी के मौके पर कुछ न कुछ उपहार भेज कर खुशी प्रदान करती रही है। इस पौधे भेंट कार्यक्रम में जिला भाजयुमो कार्यकरणी सदस्य लक्ष्मीकांत दुबे, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी नवीन राव , मंडल उपाध्यक्ष हरीश चौहान, जिला मंत्री नितेश बाफना, ईश्वर देवांगन, दीपक साहू, शुभम, एवं समस्त भाजयुमो कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।