Uncategorized

Road Accident Victims Will Get Free Treatment: सड़क दुर्घटना में घायलों को अब मिलेगा निःशुल्क इलाज, सरकार उठाएगी खर्चा

Road Accident Victims Will Get Free Treatment

Road Accident Victims Will Get Free Treatment: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, अब से राजधानी में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों का फ्री इलाज होगा। आईआरएडी (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस), जिसे अब ईडीएआर (ई- डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट) नाम दिया गया है, इसके तहत घायलों को सुविधा मिलेगी।

Read more: MP Assembly Bypolls 2024: मध्यप्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, 5.31 लाख मतदाता डालेंगे वोट, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर 

मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि, सरकारी और आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में डेढ़ लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को 5 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा का भी लाभ मिलेगा। दरअसल, सरकार शासकीय एवं आयुष्मान संबद्ध अस्पतालों का एक ऐसा देश व्यापी नेटवर्क बना रही है जिसमें सड़क दुर्घटनाओं के घायलों को निशुल्क त्वरित उपचार मिल सकेगा और इसका खर्च सरकार वहन करेगी।

Read more: आज बना बेहद शुभ संयोग, इन राशियों की चमकी किस्मत, जातकों को मिलेगा मनचाहा फल 

बता दें कि, राजधानी के सभी सरकारी और 145 आयुष्मान संबद्ध अस्पतालों का पंजीकरण पूरा हो चुका है। जल्द शुरू सुविधा होगी। आयुष्मान भारत निरामयम के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दी गई कि TMS-2 की टेस्टिंग का कार्य तेजी से चल रहा है, जल्द ही यह उपयोग हेतु उपलब्ध हो जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Related Articles

Back to top button