तहसीलदार, आरआई, पटवारी समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, नेशनल हाइवे से लगी 22 एकड़ सरकारी जमीन पर बड़ा फर्जीवाड़ा
मनेंद्रगढ़:major fraud on 22 acres of government land in manendragarh जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में अम्बिकापुर रोड पर नेशनल हाइवे 43 से लगी बहुचर्चित 22 एकड़ शासकीय जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिये कूटरचना कर खरीदी-बिक्री करने के मामला सामने आया है। इस मामले में तत्कालीन तहसीलदार, आरआई, पटवारी समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है ।
शिकायतकर्ता अरविंद वैश्य की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन तहसीलदार बजरंग साहू, आरआई संदीप सिंह, पटवारी अनुराग गुप्ता, पटवारी सुरेंद्रपाल सिंह और विक्रेता राजेश पुरी पंजाब के खिलाफ मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।
read more: कोरिया में बाघ की मौत की घटना पर मुख्यमंत्री साय सख्त, वनरक्षक और वनपाल निलंबित
इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है और दस्तावेज के आधार पर आगे कार्यवाही करने की बात कह रही है। दस्तावेज निरीक्षण के बाद शिकायत सही पाए जाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी । अब देखना होगा कि शहर से लगी इतनी बड़ी शासकीय जमीन दुबारा शासन के नाम से कब दर्ज होती है या जांच के नाम पर केवल समय बिताया जाएगा ।
बता दें कि इस जमीन को जुलाई 2023 में छ: लोगों ने खरीदा था और इसकी रजिस्ट्री मनेन्द्रगढ़ से दूर बैकुंठपुर में करवाई गई थी, जिसका नामान्तरण एक दिन में हो गया था। उस समय भी यह मामला गरमाया था । शिकायतकर्ता ने कोतवाली से लेकर पुलिस अधीक्षक तक शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आखिरकार न्यायालय की शरण में जाने के बाद पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश हुए और पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।