Uncategorized

Korba Police Promotion List: दिवाली के बाद पदोन्नति की सौगात.. कोरबा जिला पुलिस बल के 18 आरक्षक बने प्रधान आरक्षक, लिस्ट जारी..

Korba Police Promotion List Issued

Korba Police Promotion List Issued: कोरबा: पुलिस विभाग में लंबे समय से आरक्षक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे 18 जवानों के घर देवउठनी एकादशी ,तुलसी विवाह के दिन खुशियां आई हैं। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज द्वारा आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए कोरबा की योग्यता सूची वर्ष 2024 जारी की गई है। योग्यता सूची में सम्मिलित आरक्षकों को आरक्षक से प्रधान आरक्षक का पीपी कोर्स उत्तीर्ण होने के फलस्वरूप उन्हें पदोन्नत किया गया है। एसपी ऑफिस के हॉल में मंगलवार को एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने आरक्षक से प्रधान आरक्षक बने जवानों की वर्दी में फित्ती लगाकर उनकी वर्दी की शान बढ़ाई।

Raed More: Police Department Promotion List: पुलिस विभाग के 59 आरक्षक बने प्रधान आरक्षक.. एसपी दफ्तर ने जारी की प्रमोटेड कर्मियों की सूची, आप भी देखें

ये हुए पदोन्नत

Korba Police Promotion List Issued: पदोन्नति पाने वाले आरक्षकों में आरक्षक क्रमशः आर 407 बसंत भैना, आर 412 भुनेश्वर प्रसाद कुर्रे, आर 388 नीलम जोसेफ कुजुर, आर 45 आशेरूष तिर्की, आर 312 प्रेम प्रसाद सोनी, आर 81 तनवीर खान, आर 03 जितेन्द्र कुमार जायसवाल, आर 158 कमलेश्वर प्रसाद शर्मा, मआर 10 ममता दुबे, आर. 476 दिलीप मिंज आर 68 सुदर्शन सिंह मरावी, आर 354 ओमप्रकाश साहू, आर 84 मुकेश राम सारथी, आर 65 लाखन सिंह, मआर 795 विद्यारति दुबे, आर 115 उमेश दुबे, मआर 69 एम० माधवी, आर 316 जयप्रकाश यादव शामिल हैं। देवउठनी एकादशी के दिन घर में पदोन्नति मिलने से जवानों व परिजनों में हर्ष व्याप्त है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Related Articles

Back to top button