Uncategorized

Firing in Vijaypur: वोटिंग से पहले फायरिंग.. इस इलाके में 9 हथियारबंद बदमाशों ने चलाई दनादन गोलियां, कई लोग घायल

Firing in Vijaypur

Firing in Vijaypur: श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि, धनायचा गांव में आदिवासियों पर बदमाशों ने गोली चलाई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। हालांकि, गोली चलाने वाले एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा, वहीं अन्य लोग फरार हो गए। फिलहाल घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

Read More: IAS Transfer News: प्रदेश में देर रात 26 आईएएस अधिकारियों के तबादले…. मुख्यमंत्री के दोनों प्रमुख सचिव भी हटाए गए, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम धनायचा में 11 नवंबर को रात 10 बजे करीब कुछ गुंडों ने रामनिवास रावत के लिए वोट देने की बात को लेकर आदिवासियों पर की अंधाधुंध फायरिंग कर 6 लोगों को घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि, लगभग 9 बदमाश हथियार लेकर आदिवासी बस्ती में आये थे और  आदिवासी लोगों को धमकाने लगे। इसके बाद मामला बिगड़ा और बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोली लगने से एक आदिवासी के सीने में और हाथ में गोली लगी। दूसरे आदिवासी को एक पैर और एक हाथ में गोली लगी तो वहीं पीट में गोली लगी है।

Read More: Today Weather Update: इन हिस्सों में जमकर बरसेंगे बादल, 15 नवंबर तक भारी बारिश की चेतावनी! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

ग्रमाणों ने एक आरोपी को पकड़ा और बांधकर उसकी पिटाई भी की। इस वारदात में आरोपी और फरियादी पक्ष दोनों घायल बताए जा रहे हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पातल लेकर पहुंची। इधर, चुनावी रंजिश के चलते विवाद की आशंका जातई जा रही है। मामले की सूचना लगते ही थाने पर भाजपा और कांग्रेस के लोग इकट्‌ठा हो गए। कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा पर अराजकता फैलाकर गुंडागर्दी का आरोप भी लगाया है।

Read More: नौकरीपेशा लोगों को मिलेगा प्रमोशन, 12 साल बाद गजलक्ष्मी राजयोग होगा निर्माण, जीवन में आएंगे कई बदलाव 

बता दें कि, कल यानि 13 नवंबर को विजयपुर विधानसभा सीट में वोटिंग होनी है। कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा और बीजेपी के रामनिवास रावत के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट से कुल 11 उम्मीदवार चुनाव में उतरे हैं। आदिवासी बहुल इस सीट से भारत आदिवासी पार्टी ने भी उम्मीदवार उतारा है। वहीं, 6 उम्मीदवार निर्दलीय हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

Related Articles

Back to top button