छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कुछ ही घंटों में हुआ चोरी का खुलासा

शातिर चोर पुलिस के गिरफ्त में

नगदी सोना चांदी मोबाइल सहित 3 लाख 66 हजार का माल बरामद

बीती रात को आपापुरा दुर्ग निवासी गन्नू लाल सोनकर 69 वर्ष के घर पर हुई सोने चांदी के जेवर सहित नगदी चोरी का खुलासा कोतवाली दुर्ग पुलिस ने कुछ ही घंटों में कर दिया,

पुलिस अधीक्षक श्री प्रखर पांडेय के नेतृत्व एवम एएसपी श्री रोहित झा तथा सीएसपी श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे सम्पति संबधी मामलो में धरपकड़ अभियान के तहत आज कोतवाली दुर्ग पुलिस ने कुछ ही घंटों में बड़ी चोरी का खुलासा किया..!

आपापुरा निवासी गन्नू लाल का परिवार रात्रि में आराम कर रहा था..3 बजे सुबह के करीब लघुशंका के लिए गन्नू लाल जब उठे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और जिस कमरे में लोग नही सो रहे थे उन दो कमरों का आलमारी खुला हुआ है व समान अस्त ब्यस्त पड़े हुवे है..तत्काल उन्होंने पोलिस को सूचना दी..वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे कर व निर्देश प्राप्त कर कोतवाली दुर्ग पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी व इलाके में चेकिंग आरम्भ कर दिया..उसी दौरान बस स्टैंड के पास पुराना शातिर चोर अज्जू उर्फ अजहर खान पुलिस को देख कर छुपने की कोशिश करने लगा..आवाज देकर बुलाने पर भागने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया व गहन पूछताछ पर उसने चोरी करना स्वीकार करते हुवे चोरी किया हुआ 03 मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमका, फुल्ली ताबीज सहित लगभग 7 तोला सोने का गहना,चांदी का करधन ,पायल , बिछिया सहित लगभग 30 तोला चांदी का गहना ,02 मोबाइल, 86 हजार नगदी जुमला 3 लाख 66 हज़ार रु बरामद करवाया..अन्नू उर्फ अजहर पुराना शातिर चोर है, 3 महीने पहले जेल से छूटा है, चोरी के अन्य मामलों में उससे पुलिस पूछताछ कर रही है..अधिकारियो के निर्देश पर दुर्ग कोतवाली पुलिस के क्विक रिस्पांस के चलते चोर माल सहित तुरंत पकड़ा गया ! पुलिस ने धारा 457,380 भा द वि के तहत अपराध कर आगे की कार्यवाही की !

Related Articles

Back to top button