Bikes Under One lakh: एक लाख रुपए में मिल रही ये दमदार बाइक्स, शानदार माइलेज के साथ मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
नई दिल्ली : Bikes Under One lakh: भारत में बाइक्स का क्रेज पिछले कई सालों से लोगों के बीच बना हुआ है। आज के समय में बाइक हर किसी की जरूरत बन गई है। हर कोई ऐसी बाइक खरीदना चाहता है जो किफायती हो और माइलेज भी बेहतरीन दें। वहीं बाइक निर्माता कंपनियां भी आम आदमी के बजट का ध्यान रखते हुए और अपनी सेल बढ़ाने के लिए बेस्ट मोटरसाइकिल मार्केट में उतारती हैं। भारतीय बाजार में एक लाख रुपए के बजट में कई ऐसी बाइक्स हैं, जिनमें शानदार फीचर्स दिए गए हैं और ये बाइक माइलेज भी अच्छा देती हैं।
ये 4 दमदार बाइक्स है आपके बजट
होंडा शाइन
Bikes Under One lakh: होंडा शाइन देश में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर बाइक में से एक है। इस मोटरसाइकिल में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है। इस इंजन से 7,500 rpm पर 5.43 kW की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। हीरो की ये बाइक 55 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है। इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 64,900 रुपए से शुरू है। देश के अलग-अलग राज्यों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है।
हीरो स्प्लेंडर
हीरो स्प्लेंडर प्लस देश की मोस्ट सेलिंग बाइक है। चार करोड़ से ज्यादा लोग हीरो स्प्लेंडर खरीद चुके हैं। इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा है। इस बाइक की फ्यूल-टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है। ये बाइक 60 kmpl का माइलेज देती है. हीरो की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपए से शुरू है।
टीवीएस स्पोर्ट
Bikes Under One lakh: टीवीएस स्पोर्ट में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर-कूल्ड स्पार्क इग्नीशन इंजन लगा है। इस इंजन से 7,350 rpm पर 6.03 kW की पावर मिलती है और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क मिलता है। ये बाइक 90 kmph की टॉप-स्पीड देती है. टीवीएस की ये बाइक 80 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 59,881 रुपए से शुरू है।
बजाज प्लेटिना
बजाज प्लेटिना में 115 cc का DTS-i इंजन लगा है। बाइक के इंजन के साथ में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जुड़ा है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है। बजाज की ये बाइक 72 kmpl का माइलेज देती है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 71,354 रुपए से शुरू है।