Brijmohan Agrawal Statement: ‘जिनका प्लेन राजस्थान में नहीं उड़ पाया छत्तीसगढ़ में क्या टेक अप कर पाएगा’ बृजमोहन अग्रवाल ने सचिन पायलट पर साधा निशाना
रायपुर: Brijmohan Agrawal Statement छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट का मुकाबला धीरे-धीरे बेहद दिलचस्प होते जा रहा है। चुनावी रण में अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। चुनावी समर में पूर्व सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कल कांग्रेस को ओपन चैलेंज देते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पिछले बार से भी कम वोट पाएगा, पिछले बार से ज्यादा वोट कांग्रेस प्रत्याशी ला ही नहीं सकते। विधायक बृजमोहन के इस बयान से सियासी गलियारे में भूचाल आ गया है। वहीं, अब बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर कांग्रेस पर सवालों की झड़ी लगा दी है।
Brijmohan Agrawal Statement दरअसल रविवार को पूर्व सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर सवालों की झड़ी लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को इस बात का जवाब देना चाहिए पिछली बार मेरे खिलाफ चुनाव लगने वाले महंत राम सुंदर दास जी ने कांग्रेस पार्टी क्यों छोड़ी? महापौर एजाज पेपर क्यों दिखाई नहीं दे रहे? कांग्रेसी ये बताएं कि पिछले 5 साल में भूपेश बघेल ने दक्षिण विधानसभा में कौन सा एक काम किया है। सचिन पायलट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिनका प्लेन राजस्थान में नहीं उड़ पाया छत्तीसगढ़ में क्या टेक अप कर पाएगा। दक्षिण की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का कीला बनाया है और जनता ही उसकी रक्षा कर रही है।
वहीं दूसरी ओर पूर्व डिप्टी सीएम रहे टीएस सिंहदेव ने बृजमोहन अग्रवाल की चुनौती को स्वीकार भी करते हुए 1 रुपए की शर्त लगाने की बात दी है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि, बृजमोहन अग्रवाल की चुनौती हमें स्वीकार है। हम बृजमोहन अग्रवाल से ₹1 की शर्त भी लगाने को तैयार हैं। कांग्रेस प्रत्याशी को बहुत ज्यादा वोट मिलेंगे और जितेंगे भी।